कर्मचारियों के मेहनत से सेल ने की बंपर कमाई, अधिकारियों के खाते में पीआरपी आई, कर्मियों को मिली सिर्फ मायूसी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दों को हल कराने के लिए सेल चेयरमैन तक एक बार फिर गुहार लगाई जाएगी। इसके लिए बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता से इस्पात श्रमिक मंच के पदाधिकारी मुलाकात करने वाले हैं। इस्पात श्रमिक मंच यूनियन कार्यालय में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च प्रबंधन से जल्द एक मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जिसके तहत यह मांग रखी जाएगी कि सेल कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी करोना काल के समय दिलेरी और हिम्मत के साथ उत्पादन को बढ़ाएं रखा। इसके फलस्वरूप भिलाई इस्पात संयंत्र सहित पूरे सेल को ऐतिहासिक लाभ हुआ है, जिस कारण से प्रबंधन ने अधिकारी वर्ग को उनका पीआरपी राशि दे दी है, लेकिन कर्मचारियों को आज तक उनके हक का बेसिक-डीए एरियर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। 39 महीने एरियर बकाया है।

इसके अलावा एनजेसीएस की सब कमेटी में पे-स्केल का मुद्दा भी तय हो चुका है। नए पे-स्केल की सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं किया गया है। इस प्रकार कर्मचारियों के कई ज्वलंत मुद्दे लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन सहित पूरे सेल प्रबंधन से इस्पात श्रमिक मंच यूनियन ज्ञापन के माध्यम से मांग करेगा कि जून में ही संपूर्ण एनजेसीएस सदस्यों की मीटिंग बुलाकर समझौते के स्वरूप पर हस्ताक्षर करके 1 जुलाई तक लागू किया जाए। ताकि कर्मचारियों के गिरते मनोबल और आक्रोश पर विराम लग सके।

इस बैठक में इस्पात श्रमिक मंच यूनियन के महासचिव राजेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष शेख महमूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरडी देशलहरा, सर्वजीत सिंह, उप महासचिव किशोर मराठे मुकुंद गंगवेर, सचिव दीपक सोनी, विनोद दुबे, मनोज साहू, पापा राव,आर.रेजी कुमार नायर, रामेश्वर ठाकुर, नारायण साहू आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!