SAIL ED: बोकारो स्टील प्लांट ने नारी शक्ति को किया आगे, सेल ईडी का प्रमाण पत्र पत्नियों को सौंपा, देखें फोटो
बीएसपी, राउरकेला, इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर, अलॉय, सेलम, बोकारो, विश्वेश्वरैया और कारपोरेट आफिस को मिला ईडी का तोहफा, जानिए नाम
अज़मत अली, भिलाई। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी का प्रमाण पत्र अधिकारियों को मिलना शुरू हो गया है। सेल के 30 सीजीएम व सीजीएम इंचार्ज ईडी बने हैं। भिलाई स्टील प्लांट में आज प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा। वहीं, बोकारों स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने पाचों ईडी को प्रमाण पत्र सौंप दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:बीएसपी के नए ईडी पीएंडए के नाम है कीर्तिमानों की फेहरिस्त, रेल मिल और प्लेट मिल गवाह
खास यह कि प्रमोशन पाने वाले ईडी की पत्नियों ने प्रमाण पत्र डायरेक्टर इंचार्ज के हाथों प्राप्त किया। इस खुशी को परिवार तक बिखेरने की कोशिश की गई। ईडी की पत्नियों के चेहरे खिलखिलाते रहे। बोकारो स्टील प्लांट के ईडी माइंस जे दासगुप्ता को अकेले ही प्रमाण पत्र लेना पड़ा, क्योंकि उनकी पत्नी शहर से बाहर थीं।

बीएसएल के सीजीएम इंचार्ज माइंस जे.दासगुप्ता को ईडी माइंस बनाया गया है। सीआरएम-3 के सीजीएम आर. प्रसाद को ईडी ग्रोथ डिविजन-जीडी बनाया गया है। इसी तरह बीएसएल के सीजीएम मेंटेनेंस एस.मुकोपाध्याय को ईडी प्रोजेक्ट भिलाई स्टील प्लांट बनाया गया है। बीएसएल के सीजीएम सर्विसेस संजय कुमार को ईडी पीएंडए बनाया गया है। सीजीएम इंचार्ज फाइनेंस सुरेश रंगानी अब बीएसएल के ईडी फाइनेंस होंगे।


भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम बने ईडी
भिलाई स्टील प्लांट के पांच सीजीएम को ईडी बनाया गया है। बीएसपी के सीजीएम इंचार्ज फाइनेंस डाक्टर अशोक कुमार पंडा को यहीं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फाइनेंस बनाया गया है। बीएसपी के सीजीएम ओएचपी बीएल चंदवानी को विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट का ईडी बनाया गया है। बीएसपी के एसएमएस-3 के सीजीएम किंशुक भट्टाचार्जी को दुर्गापुर स्टील प्लांट का ईडी एमएम बनाया गया है। बीएसपी के सीजीएम इंचार्ज मिल्स एमएम गद्रे को बीएसपी का ईडी पीएंडए बनाया गया है। बीएसपी माइंस एंड रावघाट सीजीएम इंचार्ज तपन सूत्रधार को ईडी माइंस बीएसपी का चार्ज दिया गया है।
दुर्गापुर स्टील प्लांट से इन्हें मिला तोहफा
डीएसपी के सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू एके चक्रवर्ती को ईडी एसपीयू का चार्ज दिया गया है। सीजीएम इंचार्ज आयरन एंड स्टील डीएसपी आर कुमार को ईडी एमएम इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट बनाया गया है। डीएसपी के सीजीएम इंचार्ज एमएम वीरेंद्र धवन को ईडी ऑपरेशन कारपोरेट आफिस भेजा गया है।
अलॉय स्टील प्लांट
पश्चिम बंगाल स्थित सेल की इकाई अलॉय स्टील प्लांट के सीजीएम इंचार्ज वर्क्स ए. चक्रवर्ती को ईडी एसएसओ बनाया गया है।
राउरकेला स्टील प्लांट
सीएमओ इंचार्ज एमएंडएचएस डाक्टर बीके होता को आरएसपी का ईडी बनाया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालेंगे। आरएसपी के एमएमएंड मार्केटिंग के सीजीएम इंचार्ज चितरंजन महापात्रा को ईडी प्रोजेक्ट बोकारो स्टील प्लांट बनाया गया है। आरएसपी के ही प्रोजेक्ट एंड कामर्शियल सीजीएम प्रदीप कुमार साहू को ईडी प्रोजेक्ट आरएसपी बनाया गया है। आरएसपी के एमएम-पर्चेस के सीजीएम एस. त्रिपाठी को यहीं ईडी एमएम बनाया गया है।
इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट
सीजीएम एमएम अमिताभ श्रीवास्तव को बीएसएल का ईडी एमएम बनाया गया है। सीजीएम इंचार्ज पीएंडए अनूप कुमार को ईडी कोलयरी का चार्ज दिया गया है। आइएसपी सीजीएम इंचार्ज मिल्स दीपेंदु घोष अब ईडी वर्क्स दुर्गापुर स्टील प्लांट होंगे। सीजीएम कोक ओवन पीके रथ ईडी एसआरयू होंगे। आइएसपी सीएमओ एमएंडएचएस डाक्टर एस चौधरी यहीं बतौर ईडी कामकाज संभालेंगे।
सेलम स्टील प्लांट
सीएमओ एमएंडएचएस डाक्टर राहुल मुखर्जी अब सेलम स्टील प्लांट के ईडी एमएंडएचएस होंगे।
एमटीआई-रांची
सीजीएम एचआरडी संजीव कुमार को ईडी एचआरडी बनाया गया है।
सेल कारपोरेट आफिस
सीजीएम एफएंडए प्रवीण निगम को ईडी एफएंडए कारपोरेट आफिस का चार्ज दिया जाएगा। इसी तरह कारपोरेट आफिस के सीजीएम एसजे अहमद को ईडी सीएमएमजी बनाया गया है। इनके अलावा सीजीएम इंचार्ज आइए संजय कुमार पॉल को ईडी आइए की कमान दी गई है।
सेंट्रल मार्केटिंग आफिस-सीएमओ
सीजीएम सेल्स संजय अग्रवाल अब सीएमओ के ईडी मार्केटिंग होंगे।
एलएंडआई
सीजीएम ऑपरेशन मानस बोस को ईडी एलएंडआई बनाया गया है।
सेल में करीब एक दर्जन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी के पद थे खाली
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में करीब एक दर्जन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी के पद खाली थे। भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो, दुर्गापुर स्टील प्लांट आदि जगह ईडी के पद रिक्त थे। बोकारो स्टील प्लांट का सभी विभाग बगैर ईडी का ही चल रहा था। इसी तरह दुर्गापुर स्टील प्लांट में ईडी वर्क्स की तलाश थी। बीएसपी के ईडी माइंस, ईडी फाइनेंस, ईडी पीएंडए, ईडी एमएम के पद के लिए इंटरव्यू हुआ। ईडी पीएंडए केके सिंह सेल के डायरेक्टर फाइनेंस चयनित हो चुके हैं। यह पद जल्द ही रिक्त हो जाएगा। राउरकेला स्टील प्लांट में भी चार ईडी का पद खाली था।
बोकारो में बगैर ईडी के चल रहे विभाग
इसी तरह बोकारो स्टील प्लांट में ईडी पीएंडए, ईडी प्रोजेक्ट, ईडी फाइनेंस, ईडी कोलियरी, ईडी वर्क्स, ईडी एमएम के पद के लिए इंटरव्यू लिया गया। दूसरी ओर राउरकेला स्टील प्लांट में ईडी फाइनेंस, ईडी एमएम, ईडी प्रोजेक्ट और मेडिकल में पद रिक्त थे। दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स बीपी सिंह इस्को बर्नपुर व दुर्गापुर के डायरेक्टर इंचार्ज बन चुके हैं। यहां सीजीएम मेंटेनेंस ही ईडी वर्क्स के चार्ज में थे। अब यहां भी ईडी कामकाज संभाल लेंगे।
18 तक होगा बाकी इंटरव्यू
बोकारो स्टील प्लांट में ई-3 से ई-5 ग्रेड तक का इंटरव्यू चल रहा है। मैनेजर से सीनियर के इंटरव्यू के अलावा पदों पर प्रमोशन के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं। बीएसपी में जीएम इंटरव्यू 9, 10 व 11 जून को हुआ। इसी तरह यहां ई-3 से ई-4 यानी मैनेजर से सीनियर मैनेजर का इंटरव्यू 13 से 18 तारीख तक है। ईडी वर्क्स आफिस में इंटरव्यू होगा। करीब 150 अधिकारी इंटरव्यू में शामिल होंगे। ई-3 से ई-4 ग्रेड के लिए कुल संख्या 236 बताई जा रही है। इसमें से 215 इंटरव्यू में शामिल होंगे। करीब 21 अधिकारी नई प्रमोशन पॉलिसी के दायरे में नहीं आ रहे हैं। एक साल से कम हैं। पिछली बार छह से आठ माह तक वालों को इंटरव्यू में बैठने का मौका मिला था।