SAIL Education News: बोकारो स्टील प्लांट में नवंबर तक इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल में कोई भी ले प्रशिक्षण, आवेदन, प्रशिक्षण प्रक्रिया और सर्टिफिकेट डिजिटलाइज्ड
इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, पॉलिटेक्निक(एफईएस), बी.कॉम, बीएससी, बीए, बीबीए, बीसीए में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिल रही राहत।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के कार्मिकों व गैर कार्मिकों के बच्चों के लिए खास खबर है। इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मेडिकल, पॉलिटेक्निक(एफईएस), बी.कॉम, बीएससी, बीए, बीबीए, बीसीए में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ध्यान दें। अप्रैल से नवम्बर के बीच बीएसएल तथा गैर बीएसएल परिवार के विद्यार्थियों के लिए अवकाशकालीन प्रशिक्षण मानव संसाधन विकास विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।
बीएसएल में डिजिटलीकरण और पेपरलेस कार्य के तहत, मानव संसाधन विकास विभाग की पहल पर सीएंडआईटी विभाग द्वारा ऑनलाइन अवकाशकालीन प्रशिक्षण विकसित किया गया है। इस मॉड्यूल में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक प्रशिक्षु आवेदन जमा करने से लेकर प्रशिक्षण पूरी होने तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप कर सकते है। इसके पहले प्रशिक्षण की सभी प्रक्रियाएं मैन्युअल रूप से की जाती थीं और डेटा फीडिंग जैसी कई गतिविधियां बार-बार दोहराई जाती थी, जिसमे त्रुटियों की आशंका बनी रहती थी। मैनुअल सिस्टम में ज्यादा मैन पावर की भी आवश्यकता होती थी।

यह नया मॉड्यूल एक वेब आधारित एप्लिकेशन है, जिसका डोमेन नाम https://vt.bokarosteel.in है और यह एसएपी सिस्टम से भी जुड़ा हुआ है। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) मनीष जलोटा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) नीता बा के मार्गदर्शन में तथा वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) डीके सिंह, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अमित आनंद की पहल पर मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) ए बंकिरा के नेतृत्व में महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) अजीत कुमार चौधरी, सहायक महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) मनोज कुमार द्वारा इस ऑनलाइन अवकाशकालीन प्रशिक्षण मॉड्यूल को विकसित किया गया है।
इस प्रणाली के माध्यम से पहले बैच ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। पहले बैच का प्रमाण पत्र संबंधित प्रशिक्षुओं के पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे गए है। प्रशिक्षुओं के अनुसार यह प्रणाली उपयोगकर्ता के अनुकूल है। इससे समय की बचत हो रही है।