सेल कर्मचारियों को इसी माह मिलने जा रहा नए पे-स्केल का एरियर्स, 30 हजार से एक लाख तक आ सकता है खाते में
कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने कहा-अधूरे वेज-रिवीजन पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 39 महीने का एरियर्स, पर्क्स में बढ़ोतरी एवं अन्य भत्तों को हम लेकर रहेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रवि शंकर सिंह का कहना है कि प्रबंधन नए पे-स्केल पर एरियर्स देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी जानते हैं कि बीएमएस लगातार श्रमिकों के हक और अधूरे वेज रिवीजन के लिए संघर्ष कर रहा है। यूनियन की मांग रही है कि सारे मुद्दों को एनजेसीएस की मीटिंग बुलाकर जल्दी से जल्दी समाधान किया जाए, जिससे कर्मचारियों का हक उन्हें मिल सके।
इसी के साथ यदि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का फायदा मिलता है तो इसके लिए हम सदा प्रयास करते हैं। इसी क्रम में जब नए पे-स्केल पर एरियर्स की बात आई तब बीएमएस ने भी लगातार प्रबंधन पर दबाव बनाए रखा कि जल्दी से जल्दी इसका एरियर्स मिल सके, जिससे कुछ पैसा जेब में आ सके। रवि सिंह ने दावा किया कि प्रबंधन भी दवाब में था। इसलिए इस माह की वेतन पर्ची में नए पे-स्केल के फिटमेंट के साथ 28 माह का एरियर जो लगभग 30000 से लेकर एक लाख तक होगा, देने जा रहा है।
कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने इसे कर्मचारियों की बीएमएस पर विश्वास की जीत बताया है। साथ ही उन्होंने कहा अधूरे वेज-रिवीजन पर हमारी लड़ाई जारी रहेगी। 39 महीने का एरियर्स, पर्क्स में बढ़ोतरी एवं अन्य भत्तों को हम लेकर रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें:…बीएसपी के ट्रेड यूनियन नेता भी लगा सकते हैं दिग्गजों के टिकट पर ब्रेक