Suchnaji

SAIL कर्मचारियों को गर्मी से बचने के लिए चाहिए 2 kg ग्लूकोज, बेल, आम और सत्तू का शरबत, ये खास हेलमेट भी…

SAIL कर्मचारियों को गर्मी से बचने के लिए चाहिए 2 kg ग्लूकोज, बेल, आम और सत्तू का शरबत, ये खास हेलमेट भी…
  • बढ़ती गर्मी में कर्मियों को राहत दे बीएसएल प्रबंधन-बीएकेएस बोकारो।

सूचनाजी न्यूज़, बोकारो। बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Unofficial Employees Union) ने बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) को पत्र लिखकर बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीएसएल कार्मिको को राहत देने की मांग की है। अपने पत्र में यूनियन ने लिखा है कि बढ़ती गर्मी तथा अप्रैल में ही हीट वेव के कारण तापमान में हुई वृद्धि को देखते हुए बीएसएल कार्मिको को इससे बचाव हेतु व्यवस्था जरुरी है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Second Phase Election 2024: धुर नक्सल प्रभावित है छत्तीसगढ़ की तीनों सीट, Ex CM-गृहमंत्री का निर्वाचन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री का तगड़ा प्रभाव

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मानव शरीर 37॰C तक का तापमान को आराम से झेल सकता है। परंतु इससे अधिक तापमान होने पर मानव शरीर को नुकसान पहुँचने की आशंका रहती है। संयंत्र मे लगभग सभी प्रमुख विभाग जैसे धमन भट्टी, कोक ओवन, सिंटर प्लांट, एसएमएस 1 और 2 , सीसीएस, हॉट स्ट्रीप मील आदि मे ऐसे ही समान्य दिनों के मुकाबले तापमान अधिक रहता है।

ये खबर भी पढ़ें : IISCO Steel Plant: IOPL 2024 में 8 टीमें तैयार, मालिक हैं DIC-ED, पढ़िए सबसे महंगे 10 अधिकारियों के नाम

साथ ही ध्वनी, धूल आदि की भी समस्या रहती है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार भी गर्मी, लू से बचाव हेतु कई गाईडलाईन जारी करती है। वहीं, देश की कई सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र की कंपनियाँ अपने कार्मिको को गर्मी/लू/हीट वेव से बचाव हेतु कई प्रबंधकीय उपाय करती है।

ये खबर भी पढ़ें : सड़क हादसे में SAIL BSP के AGM की पलटी कार, पत्नी की मौत

बीएसएल कार्मिको को गर्मी /लू/हीट वेव से सुरक्षित रखने के लिए यूनियन का सुझाव

1 . गर्मी, सर्दी तथा बरसात से बचने के लिए सभी कार्मिको को कार पास की सुविधा।

2 . दोपहिया वाहन पर दूसरी सवारी तथा साइकिल/ई साइकिल से आने वाले कर्मचारियों को मेन गेट या अन्य गेट पर साईकिल से उतरने का भेदभाव भरा नियम बंद किया जाए।

3 . सभी रेस्ट रुम, पाली कार्यालय मे कूलर /एसी की व्यवस्था।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: कर्मचारी की ट्रेन से कटी लाश मिली रेलवे स्टेशन पर, मचा कोहराम

4 . इलेक्ट्रॉनिक्स एयरकंडीशन यूक्त हेलमेट की व्यवस्था।

5 . सभी रेस्ट रूम, पाली कार्यालय मे वाटर कूलर / सुराही की व्यवस्था तथा पुराने वाटर कूलर की समयबद्ध सफाई एवं अनुरक्षण।

6 . कार्मिको हेतु प्रति माह 2 kg ग्लूकोज/प्रति कर्मचारी दिया जाना चाहिए। बेल/आम शरबत , सत्तू शरबत की व्यवस्था की जानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल की नर्सों को क्या हो गया, पढ़िए

7 . हॉट जोन वाले सभी विभागों में तापमान मापी यंत्र एवं अधिक तापमान होने पर चेतावनी हेतु सायरन बजने की व्यवस्था।

8 . गर्म क्षेत्र में कार्यरत कार्मिको के लिए विशेष ड्रेस की व्यवस्था।

9 . एडीएम मेन गेट से लेकर संयंत्र का सभी सड़क किनारे प्याऊ की व्यवस्था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने 31 जरूरतमंद बच्चों को लिया गोद, पढ़ाई में 27 लाख की मदद

टाटा स्टील पिछले सप्ताह से ही ग्लुकोज, सत्तू , शरबत दे रही…

बीएकेएस बोकारो अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि

यह दुर्भाग्य है कि मानवीय पहलू पर भी यूनियन को पत्र लिखना पड़ रहा है। टाटा स्टील पिछले सप्ताह ही कर्मियो को ग्लुकोज, सत्तू , शरबत देने का कदम उठा चूकी है। कर्मचारियों को अनेक यूनियनो में बंटने का फायदा प्रबंधन तथा रिटायर नेताओं को मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL राउरकेला स्टील प्लांट ने 31 जरूरतमंद बच्चों को लिया गोद, पढ़ाई में 27 लाख की मदद