सेल कर्मियों को जनवरी 2017 से 2026 तक मिलेगा 3% सालाना इंक्रीमेंट, बढ़ेगा और बेसिक
सेल के कर्मचारियों को 39 महीने का एरियर और नया वेतनमान जल्द देने की मांग।
सूचना न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक की टीम ने जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग में सेक्टर-7 स्कूल का दौरा किया। महासचिव एसके बघेल ने शिक्षकों से मिलकर इंटक यूनियन के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताई। भविष्य में इंटक यूनियन की योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कर्मचारियों ने कहा कि इंटक यूनियन द्वारा किए गए कार्यों से कर्मचारी खुश हैं। विगत 10 सालों में बहुत सारी सुविधाएं बंद हो गई थी। वह पुनः चालू हो रही है। सेल के कर्मचारियों को 39 महीने का एरियर एवं नया वेतनमान को जल्द लागू किया जाएगा। सेल पेंशन स्कीम से कर्मचारियों को काफी फायदा हुआ है। आज बेसिक एवं डीए का 9% सेल पेंशन स्कीम में जा रहा है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
महासचिव एसके बघेल ने शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने बताया कि इंटक यूनियन की मांग पर दो मॉडल स्कूल के प्रस्ताव पर प्रबंधन कार्य कर रही है, जिससे कर्मचारियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। बैठक में इंटक यूनियन की ओर से महासचिव एसके बघेल, उप महासचिव विपिन बिहारी मिश्रा, सचिव एके चक्रवर्ती, उपसचिव वीआरवी रमन ब्रह्ममैया उपस्थित थे।
सीपीएफ में टॉप अप लोन से कर्मचारियों को फायदा
इंटक यूनियन के प्रयास से बीएसपी के कर्मचारियों के लिए सीपीएफ लोन में टॉप अप की सुविधा प्रदान की गई, जिससे कर्मचारियों को बचत लोन को जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। बचत लोन को नए लोन में ही समाहित कर दिया जाता है। पहले बचत लोन जमा करने के 1 महीने बाद नया लोन मिलता था, अब तुरंत तीसरे दिन कर्मचारियों के लोन का खाते में पैसा पहुंच जाता है। और बेसिक एवं डीए का 6 से गुना के बजाय 12 गुना कर दिया गया। पंजाब सरकार से और डीएचएफएल से भी ट्रस्ट द्वारा प्रयास करके पैसा वापस लाया गया।
नया पे स्केल से कर्मचारियों को फायदा
2017 से लंबित वेतन समझौता के सब कमेटी द्वारा नया वेतनमान को अनुमोदन करने के बाद कर्मचारियों के लिए एक अच्छा वेतनमान बनाया गया है। इससे जनवरी 2017 से कर्मचारियों को 3% सालाना इंक्रीमेंट मिलेगा। दिसंबर 2026 तक कर्मचारियों को 3% इंक्रीमेंट मिलेगा, जिससे वर्तमान बेसिक में और बढ़ोतरी होगी। इसका फायदा डीए, वेरिएबल पर्क्स एवं सेल पेंशन स्कीम में मिलेगा।