सेल कर्मचारियों को 60 नहीं 45 ग्राम मिलेगा तनिष्क का चांदी सिक्का
बार एंड रॉड मिल-बीआरएम के 300 कार्मिक पिछले तीन माह से चांदी के भाव, वजन और बैठकों में उलझे हुए हैं। मामला हल न होता देख कर्मचारियों में आक्रोश भड़कना शुरू हुआ। आनन-फानन में बैठक बुलाई गई और ब्रांडेड सिल्वर क्वाइन देने पर सहमति बनी।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलने वाले नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का उपहार बीरबल की खिचड़ी बन चुका है। बार एंड रॉड मिल-बीआरएम के 300 कार्मिक पिछले तीन माह से चांदी के भाव, वजन और बैठकों में उलझे हुए हैं। मामला हल न होता देख कर्मचारियों में आक्रोश भड़कना शुरू हुआ। आनन-फानन में बैठक बुलाई गई और ब्रांडेड सिल्वर क्वाइन देने पर सहमति बनी। तनिष्क का भाव बाकी से अधिक है। इसलिए ब्राडेड को चुना गया ताकि नकली चांदी से बचा जा सके। जबकि भिलाई के पारख ज्वेलर्स ने कार्मिकों को इतने ही दाम पर 60 ग्राम सिक्का देने की बात की थी। लेकिन कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि 60 ग्राम के बजाय 45 ग्राम ही लेंगे, लेकिन शुद्ध माल लेंगे।
बीआरएम के सीजीएम मुकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्मिकों की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन कार्मिक बैठक में शामिल हुए थे। फीडबैक लेने के बाद सीजीएम ने तय किया कि शुद्ध चांदी ही ली जाएगी। तनिष्क का रेट ज्यादा है, लेकिन गारंटी है। वहीं, लोकल मार्केट से खरीदी को लेकर सवाल भी उठ सकता है। इससे बचने के लिए कर्मचारियों ने ब्रांडेड को चुना। बताया जा रहा है की गिफ्ट की खरीदी आदि प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अगस्त तक कार्मिकों को चांदी का सिक्का मिल सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें:बीएसपी के नए ईडी पीएंडए के नाम है कीर्तिमानों की फेहरिस्त, रेल मिल और प्लेट मिल गवाह
उत्पादन लक्ष्य हासिल करने वाले विभागों को नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम का गिफ्ट भेंट किया जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा रकम बीआरएम के खाते में ही आई है। स्कीम के तहत एक-एक कार्मिकों हिस्से में करीब 4300 रुपए की राशि तय की गई है। बता दें कि पिछले दिनों कार्मिकों ने भिलाई के पारख ज्वलेर्स से संपर्क किया था। वहां 4200 रुपए में 60 ग्राम चांदी के सिक्के पर सहमति बनी। ऑर्डर देने के 15 दिन के भीतर सप्लाई करने का दावा किया गया था। अब तनिष्क के चांदी सिक्का पर सहमति बनी है। बताया जा रहा है कि बीआरएम में पिछली बार प्रति कर्मचारी 1100 रुपए की राशि तय की गई थी। इससे स्टील के बर्तन उपहार में दिए गए थे।