सेल ने हॉट मेटल, क्रूड स्टील और सेलेबल स्टील प्रोडक्शन में लगाई छलांग
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बेहतर नतीजे दिए। कीर्तिमानों की झड़ी लगाई। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही के महीनों में बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। उत्पादन आंकड़े कंपनी के लिए सकारात्मक है। सेल ने मई में 16.15 लाख मीट्रिक टन हॉट मेटल का प्रोडक्शन किया है। इसी तरह 14.89 लाख मीट्रिक टन क्रूड स्टील और 14.04 लाख मीट्रिक टन सेलेबल स्टील का आंकड़ा दर्ज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल के चीफ विजिलेंस आफिसर पहुंचे बोकारो स्टील प्लांट, जानिए क्या है मामला…
वहीं, हॉट मेटल उत्पादन में 2.1 प्रतिशत, क्रूड स्टील में 2.8 प्रतिशत और सेलेबल स्टील में 4.3 प्रतिशत की छलांग कंपनी ने लगाई है। सोशल मीडिया पर वायरल सेल के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-मई में सेल ने 31.97 लाख मीट्रिक टन हॉट मेटल का संचयी उत्पादन किया है। इसी अवधि में 29.37 लाख मीट्रिक टन क्रूड स्टील का उत्पादन और 27.50 लाख मीट्रिक टन सेलेबल स्टील का आंकड़ा दर्ज किया गया है। इन आंकड़ों की बात करें तो हॉट मेटल में 16.2 प्रतिशत, क्रूड स्टील में 19.1 प्रतिशत और सेलेबल स्टील में 10.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।