Suchnaji

SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट एलाउंस, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल

SAIL प्रबंधन सिर्फ 160 रुपए देगा नाइट शिफ्ट एलाउंस, एरियर पर खामोश, NJCS बैठक बेनतीजा समाप्त, अब होगी हड़ताल

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बकाया एरियर, एचआरए, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर चर्चा करीब 8 घंटे तक हुई, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकल सका। सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन के बीच वार्ता विफल हो गई है। दिल्ली बैठक समाप्त हो गई और नेताजी अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) सदस्यों की दिल्ली में बैठक हुई। इंटक से हरजीत सिंह, एटक से डी. आदिनारायण, सीटू से विश्वरूप बनर्जी, एचएमएस से राजेंद्र सिंह, बीएमएस से डीके पांडेय शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एक ही फ्लाइट में CITU, इंटक, BMS के नेता सवार, SAIL NJCS बैठक में एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर झोकेंगे ताकत

सेल प्रबंधन (SAIL Management) की ओर से कहा गया है कि 160 रुपए ही नाइट शिफ्ट एलाउंस का भुगतान किया जा सकता है। जबकि यूनियन नेता 300 से अधिक की मांग कर रहे थे। सहमति नहीं बनी। एचआरए पर भी विवाद बरकार रहा। अंत में यूनियन नेताओं ने कहा कि एरियर का भुगतान कब करेंगे, यही बताइए। प्रबंधन की तरफ से जवाब दिया गया कि एरियर पर कोई बात नहीं करेंगे…। यह सुनते ही सभी यूनियन नेता भड़क गए और वार्ता को समाप्त कर दिया है। सूचनाजी.कॉम से बातचीत के दौरान यूनियन नेताओं ने कहा-अब हड़ताल पर जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने वाले कर्मचारियों की पत्नियां धमक पड़ी प्लांट में, फिर ये हुआ