SAIL Modernization Expansion: प्रोजेक्ट के नाम पर BSP, BSL, RSP, DSP, ISP, VISL, SELAM में अब नहीं लगेगी करोड़ों की चपत

  • भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित सेल के परियोजना विभागों के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक के लिए भिलाई में सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों और अन्य इकाइयों के परियोजना संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी एकत्रित हुए हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के प्रोजेक्ट को लेकर आरोपों की झड़ी लगती रही है। लेटलतीफी से पूरा बजट ही बिगड़ता रहा है। आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण योजना की लेटलतीफी के चलते कंपनी के वित्तीय वर्ष का रिजल्ट तक बिगड़ जाता है। वहीं, प्राइवेट कंपनियों के प्रोजेक्ट सेल की तुलना में देरी से शुरू होते हैं और पहले खत्म हो जाते हैं। आखिर, ऐसा कैसे हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भक्तियोग, कर्मयोग, राजयोग और अनावश्यक बंधनों से मुक्त होने का पढ़ा पाठ

सेल में कहां ढिलाई बरती जा रही है। इसको कैसे दूर किया जाए। इस पर मंथन करने के लिए भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट के परियोजना विभाग के मुखिया संग वरिष्ठ अधिकारी भिलाई में जुटे हुए हैं। लर्निंग एंड शेयरिंग का दौर चल रहा है। मंथन के बाद एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा और सभी प्रोजेक्ट पर सीधी नजर रखी जा सकेगी। लेटलतीफी के आरोपों का खात्मा अब करने पर सेल प्रबंधन उतर आया है। फैसला लेने में अब देरी नहीं की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें:   शिव महापुराण कथा: न साधु बनने की जरूरत है, न सन्यासी-एक लोटा जल, हर समस्या का हल, भिलाई स्टील प्लांट का भी जिक्र

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित सेल के परियोजना विभागों के प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक के लिए भिलाई में सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों और अन्य इकाइयों के परियोजना संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी एकत्रित हुए हैं।

भिलाई निवास के एमपी हॉल में आयोजित हो रही परियोजनाओं के प्रमुखों की बैठक का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र के कार्यपालक निदेशकों और परियोजनाओं के प्रमुखों ईडी (सीईटी) जगदीश अरोड़ा, ईडी (प्रोजेक्ट्स) कार्पोरेट आफिस, डीवी जगन्नाथ, ईडी (प्रोजेक्ट्स) डीएसपी, पी मुरुगेसन, ईडी (प्रोजेक्ट्स) बीएसएल सीआर महापात्रा, ईडी (प्रोजेक्ट्स) आरएसपी पीके साहू सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) आरके श्रीवास्तव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP Accident: हादसे की वजह पढ़ें Suchnaji.com में, देखिए तबाही की फोटो, हादसे से बचा 5वां मजदूर करेगा सीन रिक्रिएशन, GM होंगे सस्पेंड

कॉर्पोरेट ऑफिस से परियोजना प्रमुख (एचओपी), सेल के सभी पांच इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील लिमिटेड, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट सहित अन्य चार विशेष और सहयोगी संयंत्र अलॉय स्टील प्लांट, वीआईएसएल, सेलम स्टील प्लांट और सीएफपी और सीईटी के कंसल्टेंट (सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) सभी परियोजना प्रमुखों की बैठक में भाग ले रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें:   485 पदों के लिए 28 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी, इधर-नियुक्ति के नाम पर फर्जी कॉल, रहें सावधान

बैठक के प्रथम दिन, प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सेल प्रोजेक्ट्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा सामना किए जा रहे विभिन्न जटिल मुद्दों पर चर्चाओं के साथ-साथ कैपेक्स (पूंजीगत व्यय) के लक्ष्यों को पूरा करने के तरीकों पर चर्चा की। सीईटी ने नई परियोजनाओं में कार्यान्वयन के लिए बीआईएम सॉफ्टवेयर के माध्यम से परियोजना निगरानी में नवीनतम रुझान पेश करने में अग्रणी भूमिका निभाई।