Suchnaji

SAIL NEWS: फेस्टिवल एडवांस में 5000 नहीं, चाहिए एक माह का डीए-बेसिक

SAIL NEWS: फेस्टिवल एडवांस में 5000 नहीं, चाहिए एक माह का डीए-बेसिक
  • एनएमडीसी में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मियों को वर्ष 2017 से 25000 रुपया त्योहार अग्रिम के रूप में भुगतान किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSP Unofficial Employees Union) ने निदेशक कार्मिक एवं अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन को पत्र लिखकर फेस्टिवल एडवांस (Festival Advance) के रूप में एक माह का डीए-बेसिक देने की मांग की है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : International Womens Day 2024: सेफी में दिखेंगी महिला अफसर, डायरेक्टर इंचार्ज और ED वर्क्स की कुर्सी पर भी नज़र

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

गौरतलब है कि महारत्न कंपनी “सेल” की इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मचारियों को वर्ष 2008 (सितम्बर) से त्योहार अग्रिम के रूप में मात्र 5000 रुपया राशि का ही भुगतान किया जा रहा है। विगत 15 वर्षों से त्योहार अग्रिम को रिवाईज्ड नहीं किया गया है, जबकि औद्योगिक महंगाई भत्ता में ही लगभग 170% की वृद्धि हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS मीटिंग की बदली तारीख, अब 19 मार्च को दिल्ली में जुटेंगे श्रमिक नेता-अफसर

वहीं, आश्चर्य की बात यह भी है कि इस्पात मंत्रालय के अधीन नवरत्न कंपनी एनएमडीसी में कार्यरत गैर कार्यपालक कर्मियों को वर्ष 2017 से 25000 रुपया त्योहार अग्रिम के रूप में भुगतान किया जा रहा है। जबकि खान मंत्रालय का अधीन नवरत्ना कंपनी NALCO में 40000 रुपया त्योहार अग्रिम के रूप में भुगतान किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai BMS ने QR कोड और RFID पर कही बड़ी बात, गिनाई उपलब्धियां और की 17 मांग

वहीं, सेल प्रबंधन द्वारा गैर कार्यपालक कर्मचारियों को एक तरफ तो महारत्ना कंपनी के कर्मचारी के रूप में प्रचारित किया जाता है। दूसरी तरफ कई सुविधाओं के मामले में कई नवरत्ना तथा मिनीरत्न कंपनियों से पीछे रखा गया है। जिसका एक उदाहरण त्योहार अग्रिम राशि भी है।

यूनियन ने अपने पत्र में त्योहार अग्रिम के रूप में बीएसपी कर्मचारियों को एक माह का बेसिक+डीए  का भुगतान करने की मांग किया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP SC-ST एसोसिएशन ने मनाया महिला दिवस: ED P&A बोले-महिलाएं अपने बच्चों में न करें बेटा-बेटी का फर्क

एनजेसीएस पर जुबानी हमला

एनजेसीएस में गैर निर्वाचित नेताओं और प्रबंधन का गठजोड़, सेल गैर कार्यपालक कार्मिकों के लिए काफी नुकसानदायक सिद्ध हुआ है। प्रबंधन अपनी मनमर्जी करते जा रही है। न तो आईडी एक्ट का तथा न ही कारखाना अधिनियम का पालन किया जा रहा है। एनजेसीएस के वरिष्ठ नेता धृतराष्ट्र की तरह अंधे बनने का नाटक किए जा रहे है।
अभिषेक सिंह-महासचिव, बीएकेएस भिलाई

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: देश की पहली 78 मीटर लंबी रेल पटरी को काटने से तत्कालीन जीएम भरत लाल मायूस, कहा-नासमझ ने नए जमाने में उतार दिया बूढ़े की तस्वीर