Suchnaji

सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों की नजर एनजेसीएस सब कमेटी की मीटिंग पर सुबह से टिकी हुई है। दिल्ली में क्या चर्चा हो रही है, इसकी खबर जानने के लिए उत्सुकता दिखी। फर्स्ट हाफ में नाइट शिफ्ट एलाउंस और एचआरए पर चर्चा की गई। सेकंड हाफ में बकाया एरियर को लेकर जद्दोजहद शुरू होनी थी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

लेकिन, शाम 6 बजे तक इसकी बारी ही नहीं आ सकी। यूनियन नेता लगातार प्रबंधन पर दबाव बनाते रहे कि मुद्दों को हल किया जाए।

मीटिंग रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है। शाम 6 बजे तक एचआरए और नाइट शिफ्ट एलाउंस पर कुछ भी फाइनल नहीं हो सका था।

यूनियन नेताओं का कहना है कि नाइट शिफ्ट को सबको एक बराबर दिया जाए, स्लैब पर राजी नहीं हैं। यूनियन की बात पर प्रबंधन राजी हो गया है। पैसा कितना दिया जाएगा, इसको लेकर मोल भाव हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

वहीं, एचआरए को लेकर नए बेसिक पर मांग की जा रही है। वर्तमान में जो राशि है, उसे डबल करने की वकालत यूनियन नेता कर रहे हैं। लेकिन, प्रबंधन प्लींथ एरिया पर बात कर रहा है। फिलहाल, यह भी फाइनल नहीं हो रहा है। अंत में बकाया एरियर पर चर्चा की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

जानिए प्रबंधन का प्रस्तावित नाइट शिफ्ट एलाउंस
Cluster A: 135
Cluster B: 150
Cluster C: 160
Cluster D: 170

ये खबर भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण करे बीएसपी, अन्यथा

जानिए ग्रेड के हिसाब से किसको-कितना मिलेगा प्रस्ताव में
S1, S2, S3: 135 रुपए
S4, S5, S6: 140 रुपए
S7, S8, S9: 150 रुपए
S10, S11: 170 रुपए

ये खबर भी पढ़ें : अंबेडकर जयंती के पूर्व प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण करे बीएसपी, अन्यथा