Suchnaji

SAIL NJCS Meeting Live: नाइट शिफ्ट एलाउंस, HRA पर आया अटपटा प्रस्ताव, एरियर पर होगी आखिर में चर्चा

SAIL NJCS Meeting Live: नाइट शिफ्ट एलाउंस, HRA पर आया अटपटा प्रस्ताव, एरियर पर होगी आखिर में चर्चा

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बकाया एरियर, एचआरए, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर चर्चा हो रही है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) सदस्यों की दिल्ली में बैठक चल रही है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 NEWS: नया तर्क-पेंशन नियोक्ता को देनी चाहिए, सरकार को नहीं, सार्वभौमिक वृद्धा पेंशन योजना का सुझाव

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

लंच से पहले प्रबंधन की तरफ से दो प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे यूनियन नेताओं ने मानने से इन्कार कर दिया है। सबसे पहले नाइट शिफ्ट एलाउंस की बात सामने रखी गई। सेल प्रबंधन का कहना है कि नाइट शिफ्ट में स्लैब रेट तय किया जाएगा। एकमुश्त राशि के बजाय स्लैब के आधार पर नाइट शिफ्ट एलाउंस तय किया जाए। यह सुनते ही कोई भी यूनियन नेता सहमत नहीं हुआ। सबने पिछले बातों का जिक्र करते हुए कहा कि कर्मचारियों को आर्थिक लाभ दिया जाए। इससे नुकसान होगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट का तोहफा, सिविक सेंटर में बना नया सब स्टेशन

प्रबंधन एक-एक विषयों को प्रस्तुत करके उसे हल करने की बात रख रहा है। जब नाइट शिफ्ट एलाउंस पर सहमति नहीं बन सकी तो एचआरए का जिक्र किया गया। प्रबंधन का इसके लिए दिया गया प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गया। मैनेजमेंट ने प्री-रिवाइज रेट और प्लींथ एरिया पर ही एचआरए देने की बात रखी। इस पर भी कोई सकारात्मक रिजल्ट नहीं आया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एक ही फ्लाइट में CITU, इंटक, BMS के नेता सवार, SAIL NJCS बैठक में एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट पर झोकेंगे ताकत

तो क्या ग्रेड और कलस्टर के आधार पर तय होगा रेट

ग्रेड वाइस नाइट शिफ्ट एलाउंस का प्रस्ताव है। कलस्टर के हिसाब से इसका भुगतान किया जा सकता है। वहीं, एचआरए पर प्रबंधन का प्रस्ताव 21/17/2021 के बेसिक के आधार पर ही सरकार की सिटी रेट की गाइडलाइन पर तय करने का प्रस्ताव आया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

यूनियन नेता आपस में अलग से करेंगे बैठक

इसके बाद लंच का समय हो गया। मीटिंग को कुछ समय के लिए रोकी गई है। लंच के बाद दोबारा बैठक होगी। इससे पहले सभी यूनियन के नेता आपस में विचार-विमर्श करेंगे।

नाइट शिफ्ट एलाउंस और एचआरए पर आए प्रस्ताव को लेकर अपना रोडमैप तैयार करके प्रबंधन के सामने रखेंगे। फिलहाल, 39 माह के बकाया एरियर का प्रस्ताव अब तक नहीं आया है। दोपहर 3 बजे के बाद इस पर चर्चा होने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें : भारत निर्वाचन आयोग: ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला

एनजेसीएस मीटिंग का ये है एजेंडा

• Scales of Pay w.e.f. 1.1.2017
• Drafting of Memorandum of Agreement
• House Rent Allowance (HRA)/House Rent Recovery (HRR)
• Variable Perks & Allowances under Cafeteria Approach
• Issue of arrears for the period 1.1.2017 till 31.3.2020

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: ट्रेड यूनियन नेताओं संग DIC की महाबैठक, पढ़िए डिटेल
इधर-दुर्गापुर स्टील प्लांट से आई ये खबर

हिंदुस्तान स्टील एम्प्लॉइज यूनियन दुर्गापुर (सीटू) के अध्यक्ष, सीटू की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य और राज्य सचिवालय के सदस्य बिस्वरूप बनर्जी सीटू की ओर से एनजेसीएस मीटिंग में बात रखी जा रही। इस्पात उद्योग में वेतन समझौते पर एक कोर समिति में भाग ले रहे हैं। समिति में एचएमएस, बीएमएस, इंटक और एटक से भी एक-एक प्रतिनिधि हैं।

ये खबर भी पढ़ें : OTT प्लेटफार्म पर अश्लीलता: 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल पर बैन, 18 ओटीटी प्लेटफार्म ब्लॉक

सीटू नेतृत्व और दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के श्रमिकों ने अन्य यूनियनों के साथ हाथ मिलाया और अध्यक्ष बिस्वरूप बनर्जी के निर्देश पर उचित वेतन समझौते सहित विभिन्न मांगों के लिए प्लांट के मुख्य द्वार के अंदर एक संयुक्त ट्रेड यूनियन कार्यक्रम में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : बर्नपुर मिडटाउन क्लब में रक्तदान: 23 SAIL ISP कर्मियों ने खून किया दान