Suchnaji

SAIL NJCS सब-कमेटी के मीटिंग की तारीख आई, इस पर फैसला

SAIL NJCS सब-कमेटी के मीटिंग की तारीख आई, इस पर फैसला
  • संयुक्त यूनियन ने 29 व 30 जनवरी की हड़ताल को ढाई माह के लिए स्थगित कर दिया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के मजदूरों के लिए खास खबर है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) बैठक की तारीख आ गई है। आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। फिलहाल, 8 फरवरी को दिल्ली में एनजेसीएस यूनियनों के नेताओं का जमावड़ा होगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : BSP Rail Mill Accident में मजदूर का कटा पैर, अब जिम्मेदार अधिकारी को बचाने का खेल

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि मुद्दों को हल करने की दिशा में सार्थक चर्चा की जाएगी। वहीं, यूनियनों ने भी प्रबंधन पर भड़ास निकालनी शुरू कर दी है।
श्रमिक नेताओं का कहना है कि प्रबंधन समय काटने की परंपरा पर चल रही है। मुद्दे को लंबित रखने पर विश्वास रखती है। समय-समय पर बैठक नहीं की जाती है। इस वजह से मजदूरों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित

सेल के ठेका मजदूरों के वेतन समझौते आदि विषयों को लेकर बैठक होगी। पिछली एनजेसीएस सब-कमेटी की बैठक में एडब्ल्यूए की राशि को पेमेंट में जोड़कर देने की मांग की गई थी, जिससे बेसिक बढ़ जाता।

ये खबर भी पढ़ें : बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर अब ठहराव, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल चलेगी 29 अप्रैल तक

एडब्ल्यूए की करीब ढाई हजार रुपए की राशि को 8 हजार रुपए करने की मांग की गई। लेकिन, प्रबंधन ने मांग को स्वीकार नहीं किया था। वार्ता बीच में ही विफल हो गई थी। एक बार फिर बैठक होने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के इन कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

दूसरी तरफ नियमित कर्मचारियों के बकाया एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, एचआरए आदि विषयों को लेकर भी एनजेसीएस सब कमेटी की मीटिंग जल्द ही बुलाने का संकेत दिया गया है। प्रबंधन की तरफ से कहा जा रहा है कि फरवरी में ही बैठक बुलाई जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : NTPC ने शीर्ष नियोक्ता 2024 का दर्जा किया हासिल

हड़ताल की नोटिस दे चुकी यूनियनों के गुस्से को शांत करने के लिए बैठक की जाएगी। केंद्रीय श्रमायुक्त के साथ बैठक में ही तय हुआ कि ढाई माह के भीतर तमाम मुद्दों को हल किया जाए। इस आश्वासन के बाद ही संयुक्त यूनियन ने 29 व 30 जनवरी की हड़ताल को ढाई माह के लिए स्थगित कर दिया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai News: खुर्सीपार, सुपेला, वैशालीनगर और कैंप-2 में बनेगी नई पानी टंकी, जल समस्या होगी दूर