Suchnaji

SAIL अधिकारियों को न्यू ईयर की डायरी नहीं, चाहिए टैबलेट, BSP OA का आया जवाब

SAIL अधिकारियों को न्यू ईयर की डायरी नहीं, चाहिए टैबलेट, BSP OA का आया जवाब
  • जमाना हाईटेक हो गया है नए संसद भवन में भी सभी सांसदों के टेबल में टैबलेट-पीसी लग चुका है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारी बकाया एरियर, बोनस, आधे-अधूरे वेज रिवीजन से निजात चाह रहे हैं। लगातार अपनी मांग प्रबंधन के सामने रख रहे हैं। अब अधिकारियों की मांग भी सामने आ गई है। यह मांग बीएसपी (BSP) और बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) से की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जोनल रिप्रेजेंटेटिव-जेडआर (Zonal Representative-ZR) को यह मैसेज भेजा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  World Crude Steel Production: भारत का बज रहा डंका, चीन, जापान, अमेरिका और यूरोपी देशों की पढ़िए रिपोर्ट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारी BSP OA पदाधिकारियों को अपनी मांग का मैसेज भेज रहे हैं। मैसेज में लिखा है कि नया वर्ष आ रहा है। BSP और OA दोनों ही नववर्ष में डायरी देते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  डोनेट फॉर देश मुहिम से जुड़ेगा भिलाई कांग्रेस, विधायक देवेंद्र ने बढ़ाया हाथ, अब कार्यकर्ता आ रहे आपके घर

जमाना हाईटेक हो गया है नए संसद भवन में भी सभी सांसदों के टेबल में टैबलेट-पीसी लग चुका है। अब संसद में वार्षिक बजट भी लैपटॉप में आता है। क्योंकि इसमें कोई भी फाइल खोजना, सर्च करना आसान होता है। आसानी से डाटा मिल जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP OA: यूरोलॉजी पर हेल्थ टॉक, यूरिनरी ट्रेक, किडनी, यूरेटर, ब्लैडर पर सवालों की बौछार, डॉ. अंशुमन ने दिया जवाब

कार्य दक्षता एवं निस्पादन में वृद्धि से समय की बचत भी होगी और सही समय पर निर्णय और कार्य प्रारंभ होने से संयंत्र के उत्पादन में भी सहयोग प्राप्त होगा। अधिकारियों के तरफ से लिखे गए मैसेज में निवेदन किया गया है कि BSP और OA से इस बार ऑफिसर को डायरी की जगह टैबलेट दिलाने का प्रयास कीजिए, जिससे लिखा पढ़ी में आसानी होगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh News: विधायक निधि का 118.80 करोड़ जारी, पढ़िए आपके क्षेत्र को कितना मिला बजट में

डाटा खोजने में भी आसानी होगी। यदि यह संभव न हो तो कृपया टैबलेट लाने की अनुमति BSP के लिखित आदेश के साथ ही दिलवा दीजिए। मैसेज के अंत में नोट भी लिखा है, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है-कृपया यह आवेदन सभी ZR और पदाधिकारी तक अवश्य भेज दें।

ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचा कोरोना के नए वेरिएंट का मरीज, मॉकड्रिल से हड़कंप

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडेरशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन एवं बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर का कहना है कि जमाना आधुनिकीकरण की तरफ बढ़ रहा है। जिस अधिकारी का भी सुझाव है, वह अच्छा है। निश्चित रूप से इस विषय पर ओए मंथन करेगा। आपस में बैठक कर इस विषय पर क्या बेहतर हो सकता है, किया जाएगा। प्रबंधन के साथ भी बैठक करेंगे।