Suchnaji

SAIL प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी पर होगी 5 अक्टूबर को बात, बकाया एरियर, बोनस और NJCS पर निकल रही भड़ास

SAIL प्रोडक्शन, प्रोडक्टिविटी पर होगी 5 अक्टूबर को बात, बकाया एरियर, बोनस और NJCS पर निकल रही भड़ास

-प्रबंधन द्वारा एक यूनियन नेता को भेजा गया दावतनामा वायरल हो गया।

AD DESCRIPTION

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited) के प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी पर 5 अक्टूबर को दिल्ली में महामंथन होने जा रहा है। लेकिन, बोनस और बकाया एरियर को लेकर प्रबंधन की ओर से अब तक कोई तस्वीर साफ न करने पर कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्रबंधन द्वारा एक यूनियन नेता को भेजा गया दावतनामा वायरल हो गया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर कर्मचारियों का भड़ास निकलना शुरू हो गया। मुर्ग-मोसल्लम और झोला तक का शब्द इस्तेमाल कर दिया गया। बोनस फॉर्मूला और अब तक ढिलाई को लेकर न जाने क्या-क्या बोल दिया गया, जिसको यहां लिखा नहीं जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के DIC अनिर्बान दासगुप्ता को मिला लाइफ टाइम इंजीनियरिंग एक्सीलेंस अवार्ड

सेल प्रबंधन और नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील-एनजेसीएस नेता 5 अक्टूबर को दिल्ली में आमने-सामने होंगे। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश, सभी डायरेक्टर, सभी प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज एनजेसीएस सदस्यों के साथ प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी पर मंथन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें:  Railway News: 29 सितंबर तक 12 ट्रेनें कैंसिल, दिल्ली, अमृतसर, उधमपुर जाने वाले यात्री ध्यान दें, दुर्ग की सबसे ज्यादा ट्रेनें

सेल (SAIL) के उत्पादन, बाजार, विस्तारीकरण योजना, आधुनिकीकरण आदि पर खुलकर बातचीत की जाएगी। प्लांट स्तर पर तालमेल बनाने और एकजुट होकर उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करने पर कई फैसले लिए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

एनजेसीएस नेता राजेंद्र सिंह (Rajendra SIngh) का कहना है कि प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की मीटिंग में एरियर पर बात की जाएगी। चेयरमैन ने खुद हम लोगों के साथ मीटिंग में यह बात बोली थी। प्रबंधन ने खुद स्वीकारा है कि इस मीटिंग के बाद बोनस की मीटिंग अक्टूबर में बुलाई जाएगी। अच्छी बात है, सेल चेयरमैन, सभी डायरेक्टर्स, सभी डीआइसी की मौजूदगी कर्मचारियों के लंबित मुद्दों पर सामने-सामने बातचीत होगी।