SAILने जनवरी में किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने साल के पहले महीने में बेहतर नतीजे दिए है। सेल कारपोरेट आफिस के मुताबिक सेल ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन दर्ज किया है। यह कार्मिकों के हौसले और मेहनत के बल पर ही संभव हो सका है।

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant में शौचालय की किल्लत, कर्मियों ने SAIL से मांगा डायपर एलाउंस

इस्पात मंत्रालय के तहत एक महारत्न पीएसयू सेल ने जनवरी 2023 में अब तक का सबसे अच्छा मासिक उत्पादन दर्ज किया है। जनवरी 2023 के दौरान 1.72 मिलियन टन (MT) का कच्चे इस्पात का उत्पादन मार्च 2022 में प्राप्त पिछले सर्वश्रेष्ठ की तुलना में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करते हुए अब तक का सबसे अच्छा मासिक प्रदर्शन है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Exam: बोकारो की धांधली पर परीक्षा निरस्त, भिलाई में नहीं हुआ फर्जीवाड़ा तो कराएं इंटरव्यू

सेल ने इस महीने के दौरान हॉट मेटल और बिक्री योग्य स्टील का अब तक का सबसे अच्छा मासिक उत्पादन 1.8 मीट्रिक टन और 1.61 मीट्रिक टन हासिल किया, जो मार्च 2022 में दर्ज किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन से अधिक है।

दूसरी ओर भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राॅड मिल ने 01 फरवरी को द्वितीय पाली में किसी भी सेक्षन के लिए 666 बिलेट्स की रोलिंग कर एक नया पाली कीर्तिमान स्थापित किया। इसके पूर्व पाली उत्पादन का कीर्तिमान 05 अगस्त 2022 के प्रथम पाली में 635 बिलेट्स रोलिंग कर बनाया गया था।

विदित हो कि मुख्य महाप्रबंधक मुकेश गुप्ता के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में टीम बीआरएम ने अपने पिछले रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ पाली उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!