Suchnaji

SAIL RSP NEWS: क्या आप भी नेत्रदान कर किसी की जिंदगी में लाएंगे रोशनी

SAIL RSP NEWS: क्या आप भी नेत्रदान कर किसी की जिंदगी में लाएंगे रोशनी
  • सेल आरएसपी में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित। जनजागरुकता रैली निकाली गई। नेत्रदान से होने वाले फायदे बताए गए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) के इस्पात जनरल अस्‍पताल (Ispat General Hospital)  द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय नेत्रदान (National Eye Donation) पखवाड़े के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बी.के.होता ने आईजीएच से आमबगान चौक तक नेत्रदान के संबंध में आयोजित जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL अधिकारियों को 12 CL इनकैशमेंट संग अटेंडेंस पर नई रिवॉर्ड स्कीम, कर्मचारियों को फूटी कौड़ी नहीं, राजहरा में गरमाया मुद्दा

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस अवसर पर डॉ. एल.के.बिस्वाल (सी.एम.ओ.), डॉ. आर.आर.महांति (Dr. R R Mahanti) (अतिरिक्त सी.एम.ओ.) एवं अन्य वरिष्ठ डॉक्टर भी उपस्थित थे। रैली में आई.जी.एच. (IGH) के डॉक्टरों, नर्सों, डी.एन.बी. डॉक्टरों, नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों और आई.जी.एच. के कर्मचारियों सहित लगभग 50 आई.जी.एच. कर्मियों ने भाग लिया। नेत्रदान के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए रास्ते में तख्तियां प्रदर्शित की गईं, संकल्‍प  प्रपत्र और पर्चे वितरित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें : खेल और पढ़ाई के मैदान में बेटियों की लंबी छलांग, HVC भिलाई ने दिया आकांक्षा-पलक को सम्मान

2 सितंबर को आई.जी.एच. (IGH) के नये सम्‍मेलन कक्ष में नेत्रदान (EYE Donation) पर एक व्‍यवसायिक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. होता (Dr. Hota) ने की। अतिथि वक्ता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एनिमा तिगा थीं। इसमें आई.जी.एच. के वरिष्ठ डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नेत्र विज्ञान विभाग (आई.जी.एच.) द्वारा किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Good News: फिल्टर प्लांट का वाल्व 40 घंटे बाद सुधरा, शनिवार शाम को आएगा घरों में पानी