Suchnaji

SAIL SRU Bhilai: 1 अधिकारी और 8 कर्मचारियों को शाबाशी के साथ मिला पुरस्कार, पढ़िए नाम

SAIL SRU Bhilai: 1 अधिकारी और 8 कर्मचारियों को शाबाशी के साथ मिला पुरस्कार, पढ़िए नाम
  • पुरस्कार विजेताओं ने अपने विभागाध्यक्षों के कर कमलों से पुरस्कार ग्रहण करना गर्व का विषय माना।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई से अच्छी खबर आ रही है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। एसआरयू भिलाई के 1 अधिकारी और 8 कर्मचारियों को शाबाश पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL BSP के पूर्व CGM जीपी सिंह ने संभाली सेफ्टी सर्कल की कमान, देशी-विदेशी कंपनियों को पढ़ा रहे सुरक्षा संस्कृति

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

एसआरयू भिलाई के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल ने पुरस्कार विजेताओं को उनके कार्यक्षेत्र में हासिल की गई विशेष उपलब्धियों और दिए गए  योगदान की सराहना करते हुए बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें :  Stock Market News: कोल इंडिया, SAIL, टाटा, अंबानी और  Adani तक का शेयर औंधे मुंह गिरा

इस अवसर पर संबंधित पुरस्कार विजेताओं के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। पुरस्कार विजेताओं ने अपने विभागाध्यक्षों के कर कमलों से पुरस्कार ग्रहण करना गर्व का विषय माना।

कार्यक्रम में मनोज जैन-महाप्रबंधक (उत्पादन), राहुल दुबे-महाप्रबंधक (अनुरक्षण), भरत गोयल-उप महाप्रबंधक (विपणन एवं सेवाएं), अमित चरित-उप महाप्रबंधक (उत्पादन) आदि अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसी भोई-महाप्रबंधक, प्र. (वित्त एवं लेखा) ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन मधुसुधन राव-सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ’, IAS, IPS, जज पर नज़र

 पढ़िए विजेताओं के नाम

चिंता संतोष कुमार-अधिकारी, विद्युत
हिमांशु पटेल-कर्मचारी, वित्त एवं लेखा
अजय प्रभाकर-कर्मचारी, उत्पादन
विजय सिंह ठाकुर-कर्मचारी, उत्पादन(प्रेषण)
केदार नाथ  सोनी-कर्मचारी, भंडार
रामकली ठाकुर-कर्मचारी, कार्मिक प्रशासन
अपूर्व  चिर्दे-कर्मचारी, प्रयोगशाला
मंथिर लाल बार्ले-कर्मचारी, उत्पादन
ज्ञानेंद्र सिंह राजपुत-कर्मचारी,अनुरक्षण

ये खबर भी पढ़ें :  प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय ने संभाला मोर्चा, BMS की कार्य समिति भंग, हरिशंकर बने मंत्री, पढ़िए पदाधिकारियों के नाम