बीएसपी के 12 विभाग प्रमुखों के नामों पर सेल ने लगाई मुहर, सीजीएम टाउनशिप होंगे एसवी नंदवार
सीजीएम आरएमपी आरके श्रीवास्तव को ओएचपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीजीएम टीएंडडी तीर्थंकर दस्तगीर सीजीएम आरएसएम एंड आरटीएस और सीजीएम एसपी-2 अनूप कुमार दत्ता सीजीएम एसपी का दायित्व संभालेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कई सीजीएम ईडी बन चुके हैं तो कई रिटायर हो गए। रिक्त पदों पर नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। प्लांट से लेकर टाउनशिप तक के नए प्रभारी की सूची जारी कर दी गई है। सीजीएम टाउनशिप यूके झा रिटायर हो चुके हैं। इनके स्थान पर सीजीएम एसपी-3 एसवी नंदवार को सीजीएम टाउनशिप और सीएसआर का चार्ज दिया गया है।
सेल कारपोरेट आफिस से जारी आदेश के मुताबिक सीजीएम इंचार्ज ब्लास्ट फर्नेस तापस दासगुप्ता अब सीजीएम इंचार्ज आयरन होंगे। सीजीएम आइएंडए असित साहा को सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू बनाया गया है। इसी तरह सीजीएम इलेक्ट्रिकल पीके सरकार को सीजीएम सर्विसेस और सीजीएम एसपी-3 एसवी नंदवार को सीजीएम टाउनशिप और सीएसआर का चार्ज दिया गया है।
सीजीएम आरएमपी आरके श्रीवास्तव को ओएचपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीजीएम टीएंडडी तीर्थंकर दस्तगीर सीजीएम आरएसएम एंड आरटीएस और सीजीएम एसपी-2 अनूप कुमार दत्ता सीजीएम एसपी का दायित्व संभालेंगे। इसी तरह सीजीएम क्वालिटी एसके कर को एसएमएस-3 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेस के सीएमओ डाक्टर एम.रविंद्रनाथ को सीएमओ इंचार्ज बनाया गया है। इन्हें ईडी का कार्यभार भी देखने का अधिकार दिया गया है।
वहीं, सीजीएम रावघाट माइंस समीर स्वरूप का कामकाज भी बढ़ा दिया गया है। इन्हें रावघाट के अलावा बीएसपी की सभी खदानों का इंचार्ज बनाया गया है। जीएम पीएसडी ए. शंकर को जीएम इंचार्ज इलेक्ट्रिकल बनाया गया है। साथ ही इन्हें सीजीएम इलेक्ट्रिकल का भी पॉवर दिया गया है। जीएम टीएंडडी गोपीनाथ मलिक अब जीएम इंचार्ज ट्रैफिक होंगे। इन्हें भी सीजीएम टीएंडडी का पॉवर दिया गया है।