बीएसपी के 12 विभाग प्रमुखों के नामों पर सेल ने लगाई मुहर, सीजीएम टाउनशिप होंगे एसवी नंदवार

सीजीएम आरएमपी आरके श्रीवास्तव को ओएचपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीजीएम टीएंडडी तीर्थंकर दस्तगीर सीजीएम आरएसएम एंड आरटीएस और सीजीएम एसपी-2 अनूप कुमार दत्ता सीजीएम एसपी का दायित्व संभालेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कई सीजीएम ईडी बन चुके हैं तो कई रिटायर हो गए। रिक्त पदों पर नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है। प्लांट से लेकर टाउनशिप तक के नए प्रभारी की सूची जारी कर दी गई है। सीजीएम टाउनशिप यूके झा रिटायर हो चुके हैं। इनके स्थान पर सीजीएम एसपी-3 एसवी नंदवार को सीजीएम टाउनशिप और सीएसआर का चार्ज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला इस्पात मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार, सेल कार्मिकों की टिकी नजर

सेल कारपोरेट आफिस से जारी आदेश के मुताबिक सीजीएम इंचार्ज ब्लास्ट फर्नेस तापस दासगुप्ता अब सीजीएम इंचार्ज आयरन होंगे। सीजीएम आइएंडए असित साहा को सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू बनाया गया है। इसी तरह सीजीएम इलेक्ट्रिकल पीके सरकार को सीजीएम सर्विसेस और सीजीएम एसपी-3 एसवी नंदवार को सीजीएम टाउनशिप और सीएसआर का चार्ज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस की समस्याओं का बोकारो प्रबंधन के सामने खुला पिटारा, कई मुद्दे हल करने का वादा, सोनू और रामकेश की वापसी पर चर्चा

सीजीएम आरएमपी आरके श्रीवास्तव को ओएचपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सीजीएम टीएंडडी तीर्थंकर दस्तगीर सीजीएम आरएसएम एंड आरटीएस और सीजीएम एसपी-2 अनूप कुमार दत्ता सीजीएम एसपी का दायित्व संभालेंगे। इसी तरह सीजीएम क्वालिटी एसके कर को एसएमएस-3 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेस के सीएमओ डाक्टर एम.रविंद्रनाथ को सीएमओ इंचार्ज बनाया गया है। इन्हें ईडी का कार्यभार भी देखने का अधिकार दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Union Election 2022: बैलेट पर हो जाए नोटा का विकल्प तो कई यूनियनों से ज्यादा पड़ जाएंगे वोट…मतदाता सूची पर कोई दावा-आपत्ति नहीं आई

वहीं, सीजीएम रावघाट माइंस समीर स्वरूप का कामकाज भी बढ़ा दिया गया है। इन्हें रावघाट के अलावा बीएसपी की सभी खदानों का इंचार्ज बनाया गया है। जीएम पीएसडी ए. शंकर को जीएम इंचार्ज इलेक्ट्रिकल बनाया गया है। साथ ही इन्हें सीजीएम इलेक्ट्रिकल का भी पॉवर दिया गया है। जीएम टीएंडडी गोपीनाथ मलिक अब जीएम इंचार्ज ट्रैफिक होंगे। इन्हें भी सीजीएम टीएंडडी का पॉवर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: रेल-सेल स्वर्ण जयंती उद्यान में होगा मिनी रेलवे स्टेशन, चलेगी ट्वाय-ट्रेन, डांसिंग जोन में कीजिएगा मस्ती, ओपन जिम, स्केटिंग और फूड कोर्ट भी…

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!