ड्यूटी जाते समय सेल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के 55 वर्षीय कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ड्यूटी जाते समय सुपेला चौक के समीप वह सड़क किनारे गिरा मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना मृतक के घर वालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन बेहोशी ही हालत में पड़े कर्मचारी को उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक उसे आइसीयू में ले गए, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मृत घोषित कर दिया गया।
सेक्टर-9 अस्पताल के 55 वर्षीय मेडिकल टेक्नीशियन असिस्टेंट-एमटीए अनिल कुमार सिंह सुपेला गुरुद्वारा के सामने रहते थे। सुबह करीब सवा छह बजे वह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। हादसा कैसे हुए, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। चर्चा है कि किसी वाहन ने उन्हें ठोकर मारी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्लीप कर गई।
फिलहाल, मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। मृतक कर्मी के दो पुत्र हैं। घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, बीएसपी कर्मचारियों को मौत की खबर लगते ही शोक व्यक्त किया जा रहा है। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की जा रही है।
खबर अपडेट की जा रही है…।