Breaking News: सेल के 300 कर्मचारियों और अधिकारियों को एक साथ मिलेगा 55 ग्राम चांदी का सिक्का
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की सबसे बड़ी इकाई भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर आ रही है। कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर सकारात्मक फैसला लिया है। नॉन फाइनेंशियल स्कीम के तहत चांदी का सिक्का बांटने की तैयारी है।
साथ ही ठेका मजदूरों को भी स्कीम के तहत उपहार दिया जाएगा। अब तक इस योजना के तहत ठेका मजदूरों को कहीं भी उपहार नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों और अधिकारियों ने बड़ा दिल दिखाते हुए ठेका मजदूरों को भी अपनी खुशी में शामिल किया है। करीब तीन लाख रुपए का गिफ्ट देने पर सहमति बनी है।
भिलाई स्टील प्लांट उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने वाले विभागों को नॉन फाइनेंसियल स्कीम के तहत अवॉर्ड देने की योजना शुरू की है। बॉर रॉड मिल-बीआरएम ने सबसे ज्यादा उत्पादन रिकॉर्ड तोड़ा है। आयेदिन कीर्तिमान रचे जा रहे हैं। बंपर उत्पादन का फल कार्मिकों को मिलने जा रहा है। प्रति कार्मिक करीब 4300 रुपए अवॉर्ड की राशि तय की गई है।
बीएसपी के किसी भी विभाग में यह राशि सबसे अधिक है। राशि की घोषणा होते ही अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने आपस में मंथन किया। गिफ्ट के रूप में बर्तन, कंबल, लैपटॉप बैग आदि के बजाय चांदी के सिक्के पर सहमति बनी। ऐसा इसलिए किया गया है कि चांदी का सिक्का घरों में कैश के रूप में रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें:सेल के इस स्टील प्लांट में प्रबंधन ने खोली गाड़ी रिपेयर और पंक्चर की दुकान
कार्मिकों की टीम ने चांदी का बाजार भाव और क्वालिटी भी जांच ली है। बीआरएम के 300 अधिकारी और कर्मचारियों को करीब 55 ग्राम चांदी का सिक्का उपहार में दिया जाएगा। गिफ्ट को तय करने के लिए बनी कमेटी में जीएम-ऑपरेशन त्रिपाठी और जीएम-मैकेनिकल एसके बेहरा व कर्मचारी वर्ग से श्रावण पांडेय और नीरज चंद्राकर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बीआरएम में पिछली बार प्रति कर्मचारी 1100 रुपए की राशि तय की गई थी। इससे स्टील के बर्तन उपहार में दिए गए थे।