सेल के डिप्लोमा इंजीनियर्स पार्ट टाइम इंजीनियरिंग डिग्री और स्टील टेक्नोलॉजी में करना चाहते हैं एम-टेक
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स शैक्षणिक योग्यता के उन्नयन के लिए हद से ज्यादा परेशान हैं। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई का एक प्रतिनिधिमंडल सीजीएम (एचआरडीसी) संजयधर से मिला। डेढ़ घण्टे से भी ज्यादा चली मीटिंग में डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए पार्ट टाइम इंजीनियरिंग डिग्री, स्टील टेक्नोलॉजी में बंद एमटेक के साथ दूसरे अन्य ब्रांच में भी एमटेक पुनः शुरू करने के साथ जूनियर ऑफिसर की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अपडेटेड प्लांट मैन्युअल व मार्गदर्शन उपलब्ध कराने सम्बन्धी चर्चा की गई।
ये खबर भी पढ़ें: तो क्या जिन्होंने कराया ट्रांसफर, उन्हीं की पैरवी से होगी सेल कर्मियों की घर वापसी!
डेब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने ताया कि डिप्लोमा इंजीनियर्स विगत वर्षों से अपने शैक्षणिक योग्यता के उन्नयन के लिए अत्यंत चिंतित है। चूंकि 2014 के बाद एएमआइई, आईआईएम जैसे डिस्टेंस माध्यम से टेक्निकल में डिग्री देने वाली संस्थाओं को जहां एक निर्देश देकर एआईसीटीई द्वारा मान्यता वापस ले ली गई है। वहीं, पार्ट टाइम डिग्री की पढ़ाई सीएसवीटीयू द्वारा चालू न होने के कारण डिप्लोमा इंजीनियर्स के अपने योग्यता को बढ़ाने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। ऐसे में बीएसपी के डिप्लोमा इंजीनियर्स की यह मांग है कि बीएसपी जल्द उपरोक्त विषय पर चर्चा कर पार्ट-टाइम बीई प्रारंभ कराने की उचित पहल करे।
अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि सीजीएम ने स्वयं समय देकर सेल एवं भिलाई में इस दिशा में किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। संगठन सचिव पवन साहू ने ऐसे डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए जो तकनीकी क्षेत्र में ग्रेजुएशन कर चुके हैं, उन्हें एमटेक की पढ़ाई का मौका मिलना चाहिए। एमटेक चालू कराने के साथ दीगर अन्य विषयों जैसे एनवायरमेंट, फायर-सेफ्टी, इंडस्ट्रियल हेल्थ व सेफ्टी जैसे विषयों में भी यह कोर्स चालू करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा यह भी कहा गया कि उपरोक्त पहल से न केवल सयंत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि होगी, बल्कि इसका सीधा फायदा संयंत्र के उत्पादन बढ़ने के साथ निरन्तर बदलती टेक्नोलॉजी को बेहतर समझने एवं उस तकनीक पर आधारित मशीनों के सुचारू प्रचालन व अनुरक्षण में भी मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी, घनश्याम साहू, संगठन सचिव पवन साहू, जोनल सेक्रेटरी अजय तमुरिया, अनुज कुमार, धर्म सिंह आदि उपस्थित थे।