सेल के डिप्लोमा इंजीनियर्स बोकारो, भिलाई और दुर्गापुर में निकालेंगे शांति मार्च, राउरकेला में नहीं मिली अनुमति, बर्नपुर में होगा सिर्फ प्रदर्शन

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के डिप्लोमा इंजीनियर्स जूनियर इंजीनियर पदनाम की मांग कर रहे हैं। साल 2017 में इस्पात मंत्रालय की ओर से आदेश भी जारी किया गया, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हो सका। बार-बार गुहार लगाने के बाद पदनाम का मुद्दा हल न होने से आक्रोशित सेल इकाइयों के डिप्लोमा इंजीनियर्स 18 मई को शांति मार्च निकालेंगे।

बीएसपी, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर और इस्को बर्नपुर में डिप्लोमा इंजीनियरों ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रबंधन को सूचित भी कर दिया है। वहीं, राउरकेला स्टील प्लांट के डिप्लोमा इंजीनियर्स को शांति मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर्स बिसरा चौक पर प्रदर्शन करर अपनी आवाज उठाएंगे। वहीं, इस्को बर्नपुर में भी शांति मार्च के बजाय प्रदर्शन का फैसला लिया गया है। इधर-बीएसपी, बोकारो और दुर्गापुर में शांति मार्च का रूट तय कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल के मकानों पर प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं का कब्जा, आफिसर्स एसोसिशन कर रहा सर्वे, लिस्ट होगी सार्वजनिक

जानिए कहां क्या तैयारी

ये खबर भी पढ़ें: सेल के 300 कर्मचारियों और अधिकारियों को एक साथ मिलेगा 55 ग्राम चांदी का सिक्का

राउरकेला स्टील प्लांट: डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात-डेफी के अध्यक्ष एवं राउरकेला इस्पत संयंत्र के कर्मचारी नरेंद्र नाथ दास ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि शांति पूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा। प्रबंधन ने शांति मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए बिसरा चौक पर ही मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। मेन को प्रतिबंधित एरिया बोलकर प्रबंधन ने अनुमति नहीं दी है। मेन गेट से बिसरा चौक की दूरी एक किलोमीटर है। वहीं सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स जुटेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में 18 से होगी बायोमेट्रिक रीडर मशीन से हाजिरी, अब अंगुली रखने की जरूरत नहीं


इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट: डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन बर्नपुर के महासचिव मनोज कुमार कर ने भी प्रदर्शन का दम भरा है। उनका कहना है कि बर्नपुर के टनल गेट के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। शांति मार्च नहीं निकाला जाएगा। बता दें कि बर्नपुर में करीब 1100 डिप्लोमा इंजीनियर्स हैं।
बोकारो स्टील प्लांट: बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन-बीआईडीयू के अध्यक्ष संदीप कुमार ने मार्च का रूट साझा किया है। उन्होंने बताया कि बोकारो गांधी चौक से राजेंद्र चौक होते हुए वापस गांधी चौक पर शांति मार्च समाप्त होगा। करीब दो किलोमीटर लंबा शांति मार्च निकाला जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी से चार्जमैन का पद हमेशा के लिए समाप्त, कर्मचारियों ने की बगावत


दुर्गापुर स्टील प्लांट: दुर्गापुर प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियर्स प्रशासनिक पर शाम चार बजे से जुटना शुरू होंगे। इसके बाद यहां से फ्लाइओवर होते हुए मार्च निकाला जाएगा। दुर्गापुर स्टील प्लांट डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नंद किशोर घोष बैराग्य
ने बताया कि करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Exclusive News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बंटवारे में एटक का रजिस्ट्रेशन पेपर गायब, अब खुला राज


भिलाई स्टील प्लांट: बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी ने बताया कि बोरिया गेट से शांति मार्च शुरू होगा। मेन गेट होते हुए आइआर डिपार्टमेंट तक जाएगा। करीब दो किलोमीटर लंबा शांति मार्च निकाला जाएगा। कर्मचारी हाथों में बैनर, पोस्टर लिए रहेंगे। कोई नारेबाजी नहीं की जाएगी। समापन के दौरान आगे की रणनीति बनाई जाएगी। जनरल शिफ्ट वाले कर्मचारी मार्च में शामिल होते रहेंगे।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!