BSP कर्मी की बेटी साक्षी मुदलियार ने महिला वर्ग में भारतीय इंजीनियरिंग सेवाओं में किया टॉप, पढ़ें टिप्स

डीपीएस, भिलाई से साक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण की है। 9.15 प्रतिशत सीजीपीए के साथ एनआईटी, रायपुर में प्रवेश लेकर सिविल इंजीनियरिंग किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-बीएसपी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10 में गणित के व्याख्याता वीएसटी रमन और गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर-7 में जीव विज्ञान की व्याख्याता आशा मुदलियार की पुत्री साक्षी मुदलियार ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। महिला वर्ग में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 में नेशनल लेवल पर टॉप कर घर-परिवार सहित भिलाई का नाम रोशन किया है। साक्षी ने ओवरऑल नेशनल लेवल पर 17वीं रैंक हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस-2 के 6 कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

डीपीएस, भिलाई से साक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण की है। 9.15 प्रतिशत सीजीपीए के साथ एनआईटी, रायपुर में प्रवेश लेकर सिविल इंजीनियरिंग किया। वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सहायक इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL News: 200 वर्ग फीट तक के आवास को 5 नहीं, ढाई लाख में लीजिए लाइसेंस पर

साक्षी ने फरवरी 2022 में आईईएस प्रीलिम्स, जून 2022 में मेन्स और नवंबर 2022 में इंटरव्यू दिया। आईईएस के परिणाम 23 दिसंबर, 2022 को घोषित किए गए और वह महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रही।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP यूनिवर्सल कप क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमाने भिड़ंत शुरू, इन्हें मिली पहली जीत

साक्षी ने कहा कि वह तकनीकी ज्ञान के साथ ईमानदारी से अपने देश की सेवा करना चाहती है। वह बताती हैं कि मेट्रो मैन ई श्रीधरन उनके गुरु हैं, जो कि एक आईईएस अधिकारी हैं। साक्षी की बड़ी बहन ऋचा मुदलियार ने आईआईटी कानपुर से पीएचडी की है।

साक्षी मुदलियार ने कहा कि बार-बार अभ्यास के साथ-साथ स्टैंडर्ड पुस्तकों के साथ पाठ्यक्रम की पूरी तैयारी से उम्मीदवारों के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। साक्षी गर्व से कहती हैं कि भिलाई में पर्याप्त कोचिंग सुविधाओं के अलावा उनके जागरूक माता-पिता के सहयोग से वह इस उपलब्धि को हासिल कर पाई है। उन्होंने कहा कि भिलाई टाउनशिप में सकारात्मक माहौल भिलाई इस्पात संयंत्र की उपस्थिति के कारण बन पाया है।

ये खबर भी पढ़ें:   सेल वेतन समझौता: आश्वासन की घुट्‌टी में उलझे कर्मचारी, लोकसभा में सरकार के जवाब पर उठे कई सवाल

साक्षी का चयन आईईएस के रक्षा मंत्रालय में हुआ है, जो कि पसंद की एक ड्रीम जॉब ऑफर करेगा। आईईएस उम्मीदवारों के लिए अन्य अवसरों के रूप में सीपीडब्ल्यूडी, सेंट्रल वाटर इंजीनियरिंग सर्विस तथा बार्डर रोड ऑर्गनाइजेशन आदि पद शामिल है। साक्षी की रुचि उपन्यास पढ़ना और व्यक्तिगत डायरी प्रविष्टियां बनाने में हैं।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!