एनजेसीएस सब-कमेटी में सम्मानजनक हो वेतन समझौता, दबाव बनाने के लिए 25 को इस्पात भवन के बाहर प्रदर्शन

स्टील वर्कर फेडरेशन ऑफ इंडिया-सीटू के आह्वान पर हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन ने भिलाई में प्रदर्शन का बनाया रोडमैप।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ठेका श्रमिकों के सम्मानजनक वेतन समझौता सहित अन्य जायज मांगों को लेकर 25 मई को ठेका श्रमिक सड़क पर उतरेंगे। इस्पात भवन के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। सेल इकाइयों के ठेका मजदूरों के हक की आवाज को बुलंद करने का दम भरा जा रहा है ताकि सम्मानजनक वेतन समझौता हो सके।

ये खबर भी पढ़ें:दुर्गापुर स्टील प्लांट का प्रोजेक्ट कैंसिल होने से भड़के कर्मचारी, सेल प्रबंधन को बताया प्लांट विरोधी

स्टील वर्कर फेडरेशन ऑफ इंडिया-सीटू के आह्वान पर सेल की तमाम इकाइयों में ठेका श्रमिकों के सम्मानजनक वेतन समझौता सहित अन्य वाजिब मांगों पर 18 से 25 मई तक विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए हैं। भिलाई में हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू भिलाई ने भी बैठक कर 20 से 25 मई तक विभिन्न कार्यक्रम तय किए है।

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू-भिलाई के महासचिव योगेश कुमार सोनी का कहना है कि श्रमिकों के हक अधिकार की आवाज बुलंद कर दिल्ली तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी, ताकि आगामी एनजेसीएस सब-कमेटी की बैठक में ठेका श्रमिकों को बेहतर वेतन समझौता सहित अन्य मांगों पर मुहर लग सके।

ये खबर भी पढ़ें:बीएसपी कर्मचारियों ने बालकनी में बनाया खुद के खर्चे पर किचन और ऊपरी मंजिल पर गार्डन, सीपेज से टूटकर गिरा प्लास्टर, आप न करें ऐसी गलती

25 मई की शाम पांच से छह बजे के बीच मुर्गा चौक से इस्पात भवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। इस्पात भवन के समक्ष पहुंच कर डायरेक्टर इंचार्ज के नाम ठेका श्रमिकों की मांगों पर 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा। हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू नियमित कर्मियों, ठेका श्रमिक के साथ-साथ तमाम श्रमिक संगठनों, जनप्रतिनधियों से आह्वान किया है कि ठेका श्रमिकों की वाजिव मांगों पर एकजुटता कायम कर इस आंदोलन को सफल बनाएं, ताकि वर्षों से श्रमिकों पर हो रहे शोषण पर लगाम लगाई जा सके। ठेका श्रमिको का भी सम्मानजनक वेतन समझौता हो पाए।

ये खबर भी पढ़ें:नॉन एक्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी पर रेल मिल के कर्मचारियों का फूंटा गुस्सा, जीएम इंचार्ज दफ्तर में हंगामा, नए पदनाम से चार्जमेन गायब

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू की रणनीति

20 मई: सुबह 8:00 से 9:00बजे तक मेन गेट पर पर्चा वितरण।
23-24 मई: ठेका श्रमिकों की मांगों पर कार्य के दौरान बैज लगाकर विरोध दर्ज।
25 मई: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इक्यूपमेंट चौक सेक्टर-1 में धरना-प्रदर्शन।
25 मई: शाम 5 बजे से 6 :00 बजे तक इक्यूपमेंट चौक से इस्पात भवन पैदल मार्च।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!