ब्लड बैंक बचाने व डेंगू को भगाने में सीटू के कार्य को शिक्षा और चिकित्सा विभाग ने किया याद, कहा-संकट में सीटू रहा साथ
शिक्षकों ने ग्रेच्युटी सीलिंग के नियमों के संदर्भ में सवाल पूछा। इस पर सीटू ने ग्रेच्युटी सीलिंग को लेकर प्रबंधन द्वारा निकाले गए एकतरफा आदेश के संदर्भ में विस्तार से बताया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीटू की नॉन वर्क्स जोन और अस्पताल जोन की टीम लगातार शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग के कर्मियों के बीच संपर्क कर रही है। सीटू के कार्यकाल तथा उसके बाद किए हुए कामों को बताने के साथ-साथ सीटू के दृष्टि पत्र की प्रतियां वितरित की जा रही है। यूनियन के संगठन सचिव डीवीएस रेड्डी का कहना है कि इस दौरान कर्मियों का लगातार समर्थन प्राप्त हो रहा है। कर्मियों के बीच से यह संदेश भी दे रहे हैं कि हमने सीटू के कार्यकाल एवं उसके बाद अन्य यूनियन के कार्यकाल के साथ-साथ किए गए काम एवं उसके अंतर को अच्छे से समझ रहे हैं।
ग्रेच्युटी सीलिंग को लेकर पूछे गए सवाल
नॉन वर्क्स जोन के सचिव सिन्हा ने बताया कि बैठक के दौरान शिक्षकों के द्वारा पूछे गए सभी सवालों के संतुष्टि करण उत्तर दिए गए। शिक्षकों ने ग्रेच्युटी सीलिंग के नियमों के संदर्भ में सवाल पूछा। इस पर सीटू ने ग्रेच्युटी सीलिंग को लेकर प्रबंधन द्वारा निकाले गए एकतरफा आदेश के संदर्भ में विस्तार से बताया। सीटू द्वारा रायपुर में दायर किए गए परिवाद तथा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया सीटू द्वारा कोलकाता हाईकोर्ट में दायर किए गए केस के संदर्भ में जानकारी दी। कहा कि ग्रेच्युटी के संदर्भ में प्रबंधन द्वारा लिया गया निर्णय एक तरफा एवं कर्मी विरोधी है, जिसके खिलाफ सीटू हर हालत में असीमित ग्रेच्युटी के अधिकार को वापस पाने के लिए जमीनी एवं न्यायालय स्तर पर दोनों संघर्षों को शुरू कर दिया है। इसे अंजाम तक पहुंचाकर कर्मियों को फिर से असीमित ग्रेच्युटी दिलाने के लिए कार्य कर रहा है, जिसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

अस्पताल कर्मियों ने कहा हम पहचानते हैं मेहनतकश और जुमलेबाज को
सीटू के अस्पताल जोन के सचिव संतोष पुष्टि ने कहा कि सीटू की अस्पताल जोन की टीम हमेशा कर्मियों के बीच कार्य करती रही है, जिसके परिणाम स्वरूप आने वाले यूनियन मान्यता चुनाव में कर्मी सीटू यूनियन को मान्यता यूनियन के रूप में चुनेंगे। प्रचार के दौरान अस्पताल कर्मियों ने सीटू की टीम से कहा कि पिछले मान्यता चुनाव के बाद से अभी तक हमारी समस्याओं तकलीफों एवं जरूरत के समय हमारे बीच में कौन लोग ईमानदारी से शामिल हुए हैं एवं चुनाव के समय कौन लोग जुमलेबाजी करके रिझाने एवं बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, हमें अच्छी तरह से मालूम है। इसीलिए आप लोग हमारी तरफ से निश्चिंत रहिए।
हमें याद है कोरोना व डेंगू काल में सीटू के काम
चर्चा के दौरान अस्पताल के कर्मियों ने कोरोना एवं डेंगू काल में अस्पताल के नियमित कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीटू के साथियों द्वारा किए गए कामों को याद किया। कहा कि ब्लड बैंक को बंद होने से बचाने के लिए किए गए आंदोलन में सीटू की भूमिका अविस्मरणीय है। वहीं, स्कूल के शिक्षक कहते हैं कि बच्चों को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए सीटू के साथियों के द्वारा लगभग सभी स्कूलों के हर क्लास रूम में दवाई छिड़काव करने की तस्वीरें आज भी हमारे जेहन में है।
