SBI Express Credit: 15000 रुपए आपकी है सैलरी तो 30 लाख तक का लोन देगा SBI, 6 साल में करें चुकता
भारतीय स्टेट बैंक(SBI) का एक्सप्रेस क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण है, जिसके माध्यम से न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ ही शीघ्र एप्रुवल और खाते में तत्काल क्रेडिट कर दिया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के आप ग्राहक हैं तो एक्सप्रेस पर्सनल लोन आपकी जरूरतों का साथी बनकर आया है। पैसे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप एक्सप्रेस पर्सनल लोन (Express Credit) से पूरी कर सकते हैं। चाहे आपकी शादी हो या छुट्टी, अनियोजित आपातकाल या नियोजित खरीदारी। आपकी सभी जरूरतों के लिए भारतीय स्टेट बैंक(SBI) का एक्सप्रेस क्रेडिट व्यक्तिगत ऋण है, जिसके माध्यम से न्यूनतम दस्तावेजीकरण के साथ ही शीघ्र एप्रुवल और खाते में तत्काल क्रेडिट कर दिया जाएगा।
एक्सप्रेस लोन के लिए यहां करें संपर्क…
-संपर्क केंद्र के माध्यम से आवेदन करने के लिए अधिक जानकारी के लिए 1800-11-2211 डायल करें
-संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें अथवा 7208933145 पर “PERSONAL” एसएमएस करें।
जानिए आखिर 30 लाख तक का लोन कैसे लें और क्या है विशेषताएं
-30 लाख तक का ऋण
-कम ब्याज दर
-दैनिक घटते अधिशेष पर ब्याज
-कम प्रक्रिया शुल्क
-न्यूनतम दस्तावेजीकरण
-कोई छिपे चार्जेज नहीं नहीं
-द्वितीय ऋण का प्रावधान
-न कोई प्रतिभूति न गारंटीदाता
न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए है तो आप हैं पात्र
-भारतीय स्टेट बैंक के पास वेतन खाता रखने वाले व्यक्ति
-न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए
-50% से कम ईएमआई/एनएमआई अनुपात
-केन्द्र/राज्य/अर्द्ध सरकारी
-केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम और लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम
-राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त शैक्षणिक संस्थान
-बैंक के साथ संबंध रखने वाले या न रखने वाले चुनिंदा कॉरपोरेट
-मियादी ऋण राशि-न्यूनतम ऋण राशि-25,000 रुपए
-अधिकतम ऋण राशि-20 लाख रुपए/एनएमआई का 24 गुना
-ओवरड्राफ्ट ऋण राशि
-न्यूनतम ऋण राशि- 5 लाख रुपए
-अधिकतम ऋण राशि-20 लाख रुपए/एनएमआई का 24 गुना
-पहले ऋण के संवितरण के बाद दूसरे ऋण के लिए पात्र बशर्ते दोनों का कुल ईएमआई/एनएमआई अनुपात 50% तक हो।
-पहले ऋण की ईएमआई की नियमित चुकौती की शर्त पर ही दुसरे ऋण की पात्रता होगी।
प्रीपेड राशि का 3% पूर्व भुगतान शुल्क के रूप में लिया जाएगा, ये है नियम-शर्तें
-चूक की अवधि के दौरान अतिदेय राशि पर लागू ब्याज दर से 2% अधिक प्रति माह की दर से अतिरिक्त दंडस्वरुप ब्याज लगाया जाएगा।
-प्रीपेड राशि का 3% पूर्व भुगतान शुल्क के रूप में लिया जाएगा।
-यदि उसी योजना के अंतर्गत खोले गए नए ऋण खाते से प्राप्त राशि से खाते में चुकौती करके उसे बंद किया जाता है, तो कोई पूर्व भुगतान/ समय पूर्व खाता बंद करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
-न्यूनतम चुकौती अवधि 6 माह है तथा अधिकतम चुकता अवधि 6 वर्ष अथवा सेवा की शेष अवधि (जो न्यूनतम हो) की है।