Suchnaji

सेल IISCO Steel Plant के इंटक नेता और कर्मचारी में हाथापाई की नौबत, एक तरफा कार्रवाई

सेल IISCO Steel Plant के इंटक नेता और कर्मचारी में हाथापाई की नौबत, एक तरफा कार्रवाई

आइएसपी के ब्लास्ट फर्नेस में विवाद को लेकर हंगमा मचा हुआ है। प्रबंधन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Steel Plant) के दो कर्मचारियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। विवाद इतना बढ़ा कि प्रबंधन को एकतरफा कार्रवाई तक करनी पड़ी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Job: बोकारो स्टील प्लांट में 85 पदों पर भर्ती, 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन, जानिए सैलरी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेक्शन बदलने की वजह से कर्मचारी को आर्थिक रूप से नुकसान होना तय है। इसकी शिकायत हर स्तर पर की गई, लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिली।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Mediclaim का लाभ लेने वाले अधिकारियों को बामर लॉरी SSBT का तोहफा, फ्लाइट टिकट बुकिंग पर ये फायदे

पीड़ित कर्मचारी ने इसकी शिकायत एक बार फिर पर्सनल डिपार्टमेंट से की। विभाग ने मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। सोमवार से मामले की जांच की जाएगी, इसके बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : बिजली बिल हाफ पर Bhilai Steel Plant ने की राजनीति, BJP-BMS पर 50 ग्राम सोना का फूटा ठीकरा

स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड आइसपी के ब्लास्ट फर्नेस (Blast Furnace ) में इंटक का नेता टुनटुन कुमार बरनवाल और हुरदानंद दास से बीच विवाद हुआ है। ब्लास्ट फर्नेस के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विकली ऑफ के दिन हाजिरी लगाने को लेकर विवाद हुआ। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई थी, जिसको लेकर इंटक नेता टुनटुन और हुरदानंद के बीच कहासुनी हुई।

ये खबर भी पढ़ें : नेहरू नगर तारा मंडल का खुला द्वार, देखिए खगोलीय घटनाएं, 25 मिनट का शो शाम 5 से 7 बजे तक

मामला इतना तूल पकड़ा कि हाथापाई की नौबत आई। इसकी शिकायत एरिया इंचार्ज, जीएम (GM), सीजीएम (CGM), ईडी (ED) तक की गई। कर्मचारियों के मुताबिक ब्लास्ट फर्नेस के सीडीआई में विवाद हुआ था।

हंगामे के बाद हुरदानंद को जोराबुरी में शिफ्ट कर दिया गया। यहां इन्हें जनरल शिफ्ट में ही ड्यूटी करना है। नाइट शिफ्ट एलाउंस का नुकसान हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Election 2023: राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार आई तो देंगे KG टू PG तक मुफ्त शिक्षा

गुरुवार रात हंगामा हुआ था और शनिवार को एरिया बदलने का आदेश जारी हो गया है। इसी बीच एक अन्य इंटक नेता पर आरोप लगाया जा रहा है कि हुरदानंद को धमकाया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम पर टुनटुन ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि मामूली विवाद था। लेकिन हुरदानंद ने खुद वॉकी टॉकी से अपने सिर पर वार किया। हेलमेट से खुद को मारना। मेरी गर्दन तक पकड़ी। मौके पर मौजूद कर्मचारी इसके गवाह हैं। मैंने कुछ भी नियम विरुद्ध नहीं किया है। विकली ऑफ के दिन काम किया था। उसी के बदले प्रबंधन के कहने पर हाजिरी लगाई थी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP Women’s Tech Quiz: टेक्निकल क्विज़ का खिताब अपर्णा, विनीता, सुष्मिता, श्रेया, फिलोमिना और अनिमा के नाम

वहीं, इंटक नेता से मारपीट के मामले पर बर्नपुर इंटक के महासचिव हरजीत सिंह ने पहले टुनटुन के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। खबर प्रसारित होते ही उनका फोन आया और कहा-दोनों ही इंटक के पदाधिकारी हैं। सामान्य बातचीत हुई थी। इंटक को बदनाम किया जा रहा है। इंटक के एक अन्य पदाधिकारी ने यहां तक बोल दिया कि टुनटुन प्रतिनिधि हैं, जबकि हुरदानंद किसी पद पर नहीं हैं। वह सामान्य कर्मचारी हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बेस 28000 नहीं, 21 हजार था, इसलिए खाते में आया 23 हजार बोनस