Suchnaji

Second Phase Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर थमा है, प्रत्याशियों का जोर नहीं, आज कत्ल की रात, इन सीटों का समझिए समीकरण

Second Phase Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर थमा है, प्रत्याशियों का जोर नहीं, आज कत्ल की रात, इन सीटों का समझिए समीकरण
  • लोकसभा चुनाव के सेकंड फेज में छत्तीसगढ़ की 03 सीट पर होगी वोटिंग। 26 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। देश भर में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत 26 अप्रैल को सेकंड फेज की वोटिंग होगी। इस दिन छत्तीसगढ़ की तीन सीट पर भी वोट डाले जाएंगे। इसके लिए बुधवार शाम छह बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार थम गया। प्रत्याशी और उनके समर्थक डोर-टू-डोर लोगों से संपर्क कर वोट देने की अपील करने में जुटे हुए है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : World Crude Steel Production: चीन का 7.8% क्रूड स्टील प्रोडक्शन घटा, भारत का इतना ही बढ़ा

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

निर्वाचन आयोग ने सेकंड और थर्ड फेज की वोटिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल को तीन लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनावी शोर थम चुका है। राज्य की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। सेकंड फेज में छत्तीसगढ़ की कुल तीन लोकसभा की 26 विधानसभा के मतदाता वोट करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : रिकेश सेन के विधायक प्रतिनिधि का दक्षिण भारतीय समाज ने किया स्वागत, वोटिंग का भरा दम

रण में उतरे 41 प्रत्याशी

तीनों सीटों पर कुल 41 उम्मीदवार चुनावी रण में भाग्य आजमा रहे है। राजनांदगांव लोकसभा सीट से टोटल 15 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें 13 पुरुष और 02 महिला प्रत्याशी शामिल है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कुल 17 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 16 पुरुष और 01 एक महिला उम्मीदवार शामिल है। कांकेर लोकसभा से कुल 09 उम्मीदवार मैदान में है। यहां सभी प्रत्याशी पुरुष है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: वेज रिवीजन की खामियों पर केस दर्ज, बायोमेट्रिक-NJCS मामला भी जा रहा कोर्ट

65 सौ से ज्यादा मतदान केन्द्र

राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद तीनों लोकसभा की 26 विधानसभा के वोटर्स वोट डालेंगे। तीनों सीट पर टोटल 50 लाख से ज्यादा वोटर इलेक्शन में वोटिंग के पात्र है। सेकंड फेज के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा टोटल छह हजार पांच सौ 67 (6,567) मतदान केन्द्र बनाए गए है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: इंतजार खत्म अब मतदान, लाइव वीडियो से नजर रखेगा चुनाव आयोग

52 लाख से ज्यादा वोटर्स

सेकंड फेज में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के लिए 52 लाख 84 हजार नौ सौ 38 (52,84,938) मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 26 लाख पांच हजार तीन सौ 50 (26,05,350), जबकि महिला वोटर्स 26 लाख 79 हजार पांच सौ 38 (26,79,538) है। तृतीय लिंग के वोटर्स का आंकड़ा 60 है। कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव तीन लोकसभा क्षेत्र में कुल 26 विधानसभा क्षेत्र आते है। यहां कुल 51 हजार तीन सौ छह (51,306) दिव्यांगजन वोट डालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: 21 राज्य की 102 सीट पर वोटिंग, छत्तीसगढ़ की एक सीट पर अलग-अलग टाइम पर होगा मतदान