Share Market News: स्टील सेक्टर ने दिखाया दम, कोल इंडिया और अडानी ग्रुप के शेयर ने लगाई छलांग
नेस्ले इंडिया (Nestle India):149.15 रुपए (0.75%) नीचे की ओर आने लगा है। लंबे समय से टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शेयर मार्केट ने अब कुछ राहत दी है। दिवाली के बाद निवेशकों का दिवाला निकालने वाले शेयर गुरुवार को कमाई करा गए। जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), सेल (Sail), टाटा स्टील (Tata Steel), अडानी ट्रांसमिशन (Adani transmission), अडानी पोर्ट्स (Adani ports), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani green energy), कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़े …राउरकेला इस्पात संयंत्र की ईएमडी टीम के अभिनव प्रयास से उत्पादन की बाधा दूर और बढ़ी विश्वसनीयता
भाई दूज की छुट्टी के बाद गुरुवार को शेयर मार्केट में फिर उथल पुथल दिखाई दी। स्टील सेक्टर स्थिर है। टॉप गेनर की लिस्ट में स्टील सेक्टर आगे आया। कोल इंडिया भी दम लगा रहा है। बैंकिंग सेक्टर भी टॉप गेनर में अपनी जगह बनाए हुए है। निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा हुआ। अभी हाल फिलहाल देखा जाए तो अडानी ग्रुप के शेयर ही मार्केट में हल्ला मचा रहे हैं। अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल है।
ये खबर भी पढ़े …दुर्ग-भिलाई में मेडिकल स्टोर संचालकों पर एक्शन, लाइसेंस कैंसिल और नोटिस जारी
आइए जानें कौन बना रहा टॉप गेनर और टॉप लूजर
नेस्ले इंडिया (Nestle India):149.15 रुपए (0.75%) नीचे की ओर आने लगा है। लंबे समय से टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries): 9.60 (0.39%) रुपए ऊपर चढ़ा शेयर।
अडानी ग्रीप के ज्यादातर शेयर बने रहे टॉप गेनर
अडानी ट्रांसमिशन (Adani transmission): 94.00 रुपए (2.95%) ऊपर चढ़ा।
अडानी पोर्ट्स (Adani ports): 20.90 रुपए की बढ़त पर रहा।
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani green energy): 37.70 रुपए (1.81%) ऊपर आया शेयर भाव।
बैंकिंग सेक्टर में अब भी उम्मीद बाकी:
कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank): 18.40 रुपए (1.00%) बढ़ा।
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): 3.50 रुपए(0.24%) ऊपर आया।
एक्सिस बैंक (Axis Bank): 12.30 रुपए ऊपर चढ़ा।
स्टील भी चल पड़ा, कोल इंडिया ने भी लगाया ज़ोर:
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel): 35.25 रुपए।
सेल (Sail): 3.20 रुपए।
टाटा स्टील (Tata Steel):- 3.00 (2.96%)।
कोल इंडिया (Coal India): 0.95 रुपए आया ऊपर।
ऑटो सेक्टर (Auto Sector) भी आगे रहा:
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki): 36.95 रुपए (0.41%) आगे बढ़ा।
टाटा मोटर्स (Tata motors): 3.15 रुपए की बढ़त पर रहा।
सीमेंट पर खास ध्यान:
एसीसी सीमेंट (ACC Cement):- 65.50 रुपए (2.91%) बढ़ा
अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement): 14.50 रुपए (2.83%) की बढ़त पर रहा।
श्री सीमेंट (Shree Cement): 212.55 रुपए (1.00%) आगे बढ़ा
ये खबर भी पढ़े …सेल कर्मी पहले सस्पेंड, फिर इंक्रीमेंट डाउन, बहाल हुआ तो रुका बोनस