Share Market Updates: बैंकिंग सेक्टर ने छुड़ाए छक्के, सब रह गए हक्के- बक्के, स्टील सेक्टर, कोल इंडिया और ऑटो सेक्टर रहे टॉप लूजर
कई कंपनियों के स्टॉक टॉप लूजर रहे, जिनमें स्टील सेक्टर, कोल इंडिया, ऑटो सेक्टर शामिल है।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। शेयर बाजार शुक्रवार को बैंकिग सेक्टर के लिए काफी अच्छा रहा। निवेशकों को ऐसा लगा कि मानों दिवाली से पहले बैंकिंग सेक्टर को दिवाली बोनस मिल गया। शेयर मार्केट में इतनी उथल-पुथल के बाद शुक्रवार को यह तय हो गया कि आखिर किसका भाव अधिक रहा। कई कंपनियों के स्टॉक टॉप लूजर रहे, जिनमें स्टील सेक्टर, कोल इंडिया, ऑटो सेक्टर शामिल है।
बाजार बंद होते-होते जानिए कौन से स्टॉक रहे आगे और किसने मुंह की खाई
-बैंकिंग सेक्टर रहा आज सबसे आगे फिर भी एचडीएफसी बैंक नहीं दिखा पाया दम।
-एक्सिस बैंक (Axis Bank)71.50 रुपए (8.66%) की उछाल पर रहा।
-कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) 37.30 रुपए (2.00%) बढ़ा।
-आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 19.55 रुपए (2.20%) बढ़ा।
-बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 2.55(1.81%) बढ़ा।
-एचडीएफसी (HDFC) 11.90 रुपए नीचे रहा।
ये खबर भी पढ़े …भिलाई स्टील प्लांट की K.SAVITA गोवा में बनीं मिसेस इंडिया अर्थ
अडानी ग्रुप के शेयर गेनर की लिस्ट से निकल के आए लूजर में…
अडानी पोर्ट्स (Adani ports): 18.40 रुपए (2.24%) नीचे आया।
अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani green energy): 33.60 रुपए (1.57%) नीचे आया।
अडानी इंटरप्राइजेज (Adani enterprises): 45.20 रुपए (1.35%) नीचे रहा।
अडानी ट्रांसमिशन (Adani transmission): थोड़ा दिखाया दम तो 3.65 रुपए ऊपर रहा। यही शेयर गुरुवार को 128 रुपए की उछाल पर था।
स्टील सेक्टर, कोल इंडिया और नेचुरल गैस भी आया नीचे
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel): 6.35 रुपए
सेल (Sail): 1.75 रुपए, टाटा स्टील (Tata steel) 0.65 रुपए की गिरावट आई।
कोल इंडिया (Coal India): 2.30 रुपए नीचे
गेल इंडिया (Gail India): 1 रुपए नीचे
ये खबर भी पढ़े …भिलाई स्टील प्लांट के होनहार कर्मिक को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार
ऑटो सेक्टर में जो शेयर चल रहे थे आगे, वही पिछड़े
ऑटो सेक्टर में Eicher मोटर्स 21.65 रुपए और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) 23.25 रुपए नीचे आए।
नेसले इंडिया (Nestle India) हर रोज़ दम दिखा रहा था। फिर लगाई छलांग 233 रुपए बढ़ा।