बीएसपी यूनियन चुनाव में सोशल मीडिया का तड़का, पक्ष-विपक्ष में चल रहे शब्दों के तीर, आप भी पढ़ें…

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट का यूनियन 30 जुलाई को है। चुनाव से पहले मुद्दे और वादे एक साथ तैर रहे हैं। कोई झांसा दे रहा तो कोई इरादा बता रहा…। कोई यूनियनों का बायकॉट करने का दम भर रहा है। सोशल मीडिया पर शब्दों का तीर चलाया जा रहा है। एनजेसीएस यूनियनों के समर्थन में लिखने वालों की बड़ी संख्या है। वहीं, इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले भी कम नहीं। चुनाव प्रचार अभियान में ऐसे-ऐसे शब्दों और बयान का प्रयोग किया जा रहा है ताकि ब्रेन वॉश किया जा सके। इस वक्त सोशल मीडिया पर चल रही बयानबाजी को सूचनाजी.कॉम ने तस-का-तस प्रस्तुत किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Strike 2021 Anniversary: एनजेसीएस बैठक में सभी मुद्दे करें हल, बीएसपी की संयुक्त यूनियनों ने चेयरमैन से लगाई गुहार, प्रबंधन न करे कोई गलती अबकी बार

प्रतिनिधि चुनने से पहले जरा सोचिए…

-क्या आप उसे वोट देंगे, जिनके नेतागण 10% एमजीबी और 25% पर्क्स कर्मचारियों के लिए बहुत ज्यादा है बोल रहे थे।
-क्या आप उसे वोट देंगे, जिनके प्रतिनिधि आपके साथ काम करने के बजाय कार्य से रिलीज़ रहते हैं, जो आपके साथ काम नहीं करता वो आपकी परेशानी को क्या समझेगा।
-क्या आप उन्हें वोट देंगे जो कोरोना काल की भयंकर त्रासदी मे जहां अन्य कार्यक्षेत्र में घर से कार्य की अनुमति रही। वहीं, हमारे प्रतिनिधि यूनियन ने विभाग में कार्मिकों के कार्य रोस्टर के लिए कभी आवाज नहीं उठाया।
-आप उसे वोट देंगे जो प्रबंधन से मिलकर नई प्रमोशन पालिसी के नाम पर आपसे महत्वपूर्ण पद चार्जमैन को हमेशा के लिए खत्म करा दिया।
-क्या आप ऐसी यूनियन को चुनेंगे, जो प्रमोशन हेतु कर्मियों के ग्रेडिंग प्रणाली में परिवर्तन कर, 1 दिन की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर बी ग्रेड देने तथा लगातार 3 वर्षों तक बी ग्रेड पाने वाले कर्मियों को प्रमोशन से वंचित कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के तहत पहले प्ले ग्राउंड का दिया तोहफा

-क्या आप उसे वोट देंगे जो प्रबंधन के हाथ की कठपुतली है, जो सिर्फ प्रबंधन के इशारे पर कार्य करता है। आपके अधिकार छिनने पर भी मौन रहता है।
-क्या आप उसे वोट देंगे, जिसकी केंद्र में सरकार होते हुए भी कर्मचारियों की सुविधाओं की कटौती पर रोक न लगवा सके।
-क्या आप उसे वोट देंगे, जो प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कर्मचारी विरोधी निर्णय पर आपके साथ विरोध में खड़ा नहीं रहता।
-क्या आप उसे वोट देंगे, जिनका काम सिर्फ वसूली करना है। कर्मचारियों के हित का कोई सरोकार नहीं।
जरा सोचिए आप अपना प्रतिनिधि चुनने जा रहें है। जहां से आपके परिवार आपके जीवन की हर सुख-दुख जुड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल के अधिकारियों को मिला बंपर प्रमोशन का तोहफा, पढ़ें तरक्की पाने वालों के नाम

इधर-पांचों एनजेसीएस यूनियनों के खिलाफ चल रहा ये मैसेज

याद है न भिलाई से 14 कर्मी सस्पेंड, 4 कर्मी पर F.I.R…। 2 कर्मी रामकेश मीना, पवन देसवाल त्रिची और कोची transfer कर दिए गए। तीन कर्मी निशांत सूर्यवंशी, ब्रजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार दास का दल्ली-राजहरा खदान में ट्रांसफर हो चुका है। एक कर्मी सुनील शर्मा का नंदिनी माइंस में ट्रांसफर। एक कर्मी नीरज जिसकी इंक्वायरी को तीन महीने होने के बावजूद ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है। बोकारो से एक कर्मी रोहित सस्पेंड…। 30 june 2021 की हड़ताल के बाद बोकारो से चार कर्मी सस्पेंड, जो अभी भी joining को तरस रहे। रणधीर सोनू का बिना किसी कारण के भद्रावती ट्रांसफर कर दिया गया। ये कारनामा NJCS के वो पांचों यूनियन द्वारा किया गया था। 19 जुलाई को हो रहे एनेसीएस मीटिंग में अगर यूनियनों ने ट्रांसफर, निलंबन, कर्मियो को दी गई सजा का मुद्दा नहीं उठाया तो NJCS के यूनियनों का बहिष्कार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेल चेयरमैन की याददाश्त बढ़ाने 30 जून 2021 के हड़ताल की दिलाई याद, कहा-फिर से हड़ताल के लिए न करें मजबूर

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!