भिलाई स्टील प्लांट के खेल अधिकारी एसआर जाखड़ बने भारतीय वालीबॉल टीम के चयनकर्ता

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के खेल अधिकारी एसआर जाखड़ को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उन्हें भारतीय टीम के खिलाड़ियों का चयनकर्ता घोषित किया है। 71वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप आसाम के गुवाहाटी में होने वाली है। महिला और पुरुष वर्ग की टीम का चयन किया जाएगा। इसके लिए फेडरेशन ने एसआर जाखड़ को चयनकर्ता मनोनित किया है।

2 से 9 फरवरी के बीच होने वाले मैच के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। आसाम वालीबॉल एसोसिएशन और आर्गनाइजिंग स्टेट सेक्रेटरी प्रकाश बोहरा ने एसआर जाखड़ से पत्राचार भी कर लिया है। वालीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी अनिल चौधरी की ओर से इस आशय का पत्र भी जारी किया गया है।
बता दें कि सही राम जाखड़ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम से लंबे समय तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। एमपी और सीजी का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। भिलाई स्टील में बतौर खेल अधिकारी जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। बीएसपी के लिए गौरव की बात है।

एआर जाखड़ छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वालीबॉल के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विक्रम अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा खेल जगत का कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं। वालीबॉल टीम का सलेक्टर बनाए जाने से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में काफी खुशी है कि अब उन्हें भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सकता है।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!