Suchnaji

Sail RSP News: आप हो जाइए सतर्क, ये तस्वीर आपको डरा देगी

Sail RSP News: आप हो जाइए सतर्क, ये तस्वीर आपको डरा देगी
  • सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा नाटक ‘अभियान’ का मंचन।

सूचनाजी न्यूज़, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) (SAIL- Rourkela Steel plant) के ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कर्मचारियों द्वारा ब्लास्ट फर्नेस विभाग (Blast Furnace Department) के प्रशासनिक भवन में एक सुरक्षा नाटक ‘अभियान’ का मंचन किया गया। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) (Rourkela Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने  BSP सुनाएगा नए पुराने, फिल्मी गीत, आर्केस्ट्रा में आप भी आइए

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गण्यमान्यों में कार्यपलाक निदेशक (वर्क्‍स) एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन सह अतिरिक्‍त प्रभार परियोजना) तरूण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा और कई मुख्य महा प्रबंधक, विभागाध्यक्ष, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका कर्मी शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: अधिकारियों-कर्मचारियों ने लूटी वाहवाही, प्रबंधन ने दी सम्मान की गवाह

निदेशक प्रभारी ने सुरक्षा नाटक के कलाकारों और निर्देशक को पुरस्कार प्रदान किए। गण्यमान्यों ने प्रदर्शित सुरक्षा और हाउसकीपिंग पोस्टरों में भी गहरी रुचि ली।

आर.एस.पी. में सुरक्षा से संबंधित हाउसकीपिंग पर आधारित ‘अभियान’ नाटक को सभी ने खूब सराहा।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  EPFO से कैसे लें लाभ, आश्रित बच्चें-पैरेंट्स आपकी मृत्यु के बाद ऐसे पा सकते है जमा पूंजी, ये है 7 पेंशन

अपने संबोधन में, श्री भौमिक ने कहा, ‘इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम, सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा की संस्कृति का प्रचार करने के प्रभावी साधन हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सुरक्षा हर किसी की जिम्मेदारी है और प्रत्येक कर्मचारी के योगदान से ही दुर्घटना मुक्त स्टील बनाने का सपना साकार हो सकता है।’ श्री भौमिक ने अपने समापन भाषण में कहा, ‘अपने अवचेतन मन में सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता रखें इससे निश्चित रूप से शून्य दुर्घटना के वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान

एस.आर.सूर्यवंशी ने जीवन के हर पहलू में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण घटकों के रूप में नेतृत्व, दृष्टिकोण, मानसिकता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की भूमिका पर जोर दिया।

तरूण मिश्र ने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है जो किसी भी संगठन की सफलता निर्धारित करती है। आलोक वर्मा ने अपने संबोधन में सामूहिक रूप से सुरक्षा नियमों, विनियमों, एस.ओ.पी. और एस.एम.पी. आदि का पालन करने का आह्वान किया।

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

सुरक्षा नाटक का लेखन और निर्देशन महा प्रबंधक ब्‍लास्‍ट फर्नेस (ऑपरेशन) बी.के.डेहरिया और वरिष्‍ठ प्रबंधक, ब्‍लास्‍ट फर्नेस (ऑपरेशन) एस.सी.नायक द्वारा किया गया था। मुख्‍य महा प्रबंधक (आयारन) विश्वरंजन पलाई और महा प्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग) आशा कर्था के मार्गदर्शन में संगठन के भीतर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से 10 कर्मचारियों ने नाटक में भाग लिया।

प्रारंभ में वरिष्‍ठ प्रबंधक (ब्‍लास्‍ट फर्नेस) ए.एस.राउतराय ने स्वागत भाषण दिया, जबकि महा प्रबंधक प्रभारी और विभागाध्‍यक्ष (ब्‍लास्‍ट फर्नेस) पी.के.महापात्र ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून