Suchnaji

Steel Authority Of India Limited के कर्मचारी की Star Cyclist बेटी स्वस्ति करेगी मलेशिया और चीन में भारत का प्रतिनिधित्व

Steel Authority Of India Limited के कर्मचारी की Star Cyclist बेटी स्वस्ति करेगी मलेशिया और चीन में भारत का प्रतिनिधित्व
  • स्वस्ति राउरकेला स्‍टील प्‍लांट के ऑक्सीजन प्लांट के वरिष्ठ तकनीशियन/वरिष्ठ ऑपरेटर अमर सिंह की पुत्री हैं।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। Steel Authority Of India Limited के राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारी अमर सिंह की बेटी स्वस्ति सिंह ने सेल (SAIL) का नाम रोशन किया है। साथ ही देश के लिए खेलने के लिए उसका चयन हो गया है। इससे आरएसपी परिवार और खेल जगत में काफी उत्साह का माहौल है।

AD DESCRIPTION

स्वस्ति सिंह को जून 2023 में मलेशिया में एशियन साइक्लिंग चैंपियनशिप और चीन में एशियन गेम्स में ओमनीम इवेंट में भाग लेने के लिए इंडिया साइक्लिंग टीम के लिए चुना गया है। चयन शिविर में उसने 2 मिनट 18 सेकेंड का समयय देकर पहला स्थान हासिल किया है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP CISF जवानों पर राजहरा आयरन माइंस में चाकू से वार, हत्या का प्रयास, बाइक आग के हवाले, 5 चोरों पर FIR

स्वस्ति राउरकेला स्‍टील प्‍लांट के ऑक्सीजन प्लांट के वरिष्ठ तकनीशियन/वरिष्ठ ऑपरेटर अमर सिंह की पुत्री हैं। पिछले दो वर्षों में राज्य और देश के लिए ख्याति लाने वाली उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने 11 से 15 दिसंबर 2022 तक आयोजित नेशनल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में महिला ओम्नियम रेस में एक स्वर्ण पदक और 3 किलोमीटर व्यक्तिगत खोज स्पर्धा में रजत पदक जीता था। स्‍वास्ति ने साइकिलिंग में अब तक 21 राष्ट्रीय और 4 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL पेंशन पर बड़ी खबर: NPS खाते में अब हर महीने जमा होगी रकम, नहीं होगा ब्याज का नुकसान, SEFI की लड़ाई लाई रंग

गौरतलब है कि स्वस्ति ने बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आरएसपी (RSP) के साइकिलिंग कोच सुशील दास की देखरेख में साइकिलिंग की बारीकियों को सीखा है। आर.एस.पी. द्वारा तैयार यह होनहार साइकिलिस्ट, क्षेत्र, राज्य और देश के लिए और अधिक ख्याति प्राप्‍त करने के लिए तत्पर है।

खास बात यह है कि सेल आर.एस.पी. की अंतरराष्ट्रीय स्टार साइकिलिस्ट स्वस्ति सिंह को 30वां एकलव्य पुरस्कार भी मिल चुका है। 23 दिसंबर 2022 को भुवनेश्वर में आयोजित एकलव्य पुरस्कार समारोह में उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: Higher Pension: श्रम मंत्री जी…! EPS 95 का फॉर्म EPFO पोर्टल पर भरवा रहे, फॉर्मूला नहीं बता रहे, लाखों के मामले में सब नुकसान-परेशान

इस पुरस्कार समारोह में बिलियर्ड और स्नूकर विश्व चैंपियन, पद्म भूषण पंकज आडवाणी मुख्य अतिथि और एशियाई खेलों की पदक विजेता प्रणति मिश्र सम्‍मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थी। IMPaCT के ट्रस्‍टी, श्री बैजयंत पंडा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि एकलव्य पुरस्कार एक प्रतिष्ठित वार्षिक खेल पुरस्कार है, जो ओडिशा के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा प्रदान किया जाता है, यह IMFA की परोपकारी शाखा है, जो देश की एक प्रमुख फेरो एलॉय निर्माता है।