Stock Market: मझगांव डॉक 3 रुपए प्रति शेयर का देगा लाभांश, शेयर बाजार की खास खबर

Stock Market: Mazgaon Dock will pay dividend of Rs 3 per share, special news of stock market
भारत जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए पवन और सौर ऊर्जा का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन जाएगा।
  • इंडियन ऑयल ओडिशा के पारादीप में 61,077 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए ओडिशा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

सूचनाजी न्यूज, मुंबई। मंगलवार को सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही। मीडिया शेयरों और पीएसयू बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। वहीं, निफ्टी 50 में आज केवल 1 शेयर गिरा। इसलिए, ‘टॉप लूजर्स’ सेक्शन में केवल 1 शेयर है। वैश्विक बाजार अधिकांश अमेरिकी बाजार स्थिर रहे। यूरोपीय और अधिकांश एशियाई बाजारों में तेजी रही।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

भारत जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए पवन और सौर ऊर्जा का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन जाएगा। देश की बिजली का 10% हिस्सा पवन और सौर ऊर्जा से आएगा। एम्बर की ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2025 रिपोर्ट में यह जानकारी साझा की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी

वित्त मंत्रालय ने भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के एकीकरण के चौथे चरण को मंजूरी दे दी है। इसके बाद, भारत में आरआरबी की कुल संख्या 26 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 43 से घटकर 28 हो जाएगी (1 मई से प्रभावी)।

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा-वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का मोबाइल फोन निर्यात 2 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया (स्मार्टफोन निर्यात में साल-दर-साल 54% की वृद्धि)। कुल निर्यात मूल्य में iPhone का योगदान 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ने किया MATS और सचदेवा कोचिंग सेंटर सील, 77 लाख बकाया, फंसे व्यापारी नेता सिंघल

स्टॉक अपडेट की अन्य खबरों की बात करें तो मझगांव डॉक 16 अप्रैल को रिकॉर्ड तिथि के रूप में 3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक

जियो फाइनेंशियल कंपनी की NBFC शाखा, जियो फाइनेंस लिमिटेड ने जियोफाइनेंस ऐप के माध्यम से प्रतिभूतियों के विरुद्ध डिजिटल ऋण सेवा शुरू की। ग्राहक 1 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए शेयर और म्यूचुअल फंड यूनिट गिरवी रख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत

इंडियन ऑयल ओडिशा के पारादीप में 61,077 करोड़ रुपये के पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए ओडिशा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह विशेष रसायनों के लिए प्रमुख कच्चे माल का उत्पादन करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी