SAIL Mediclaim Scheme: सिर्फ 100 रुपए में लीजिए मेडिक्लेम स्कीम का लाभ, सुपर टॉप-अप की सुविधा भी…
अनुसार 70 वर्ष से कम आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 6868 रुपए प्रति सदस्य व 70 वर्ष से 79 वर्ष आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 4708 रुपए प्रति सदस्य प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल प्रबंधन ने भूतपूर्व कार्मिकों के लिए मेडिक्लेम योजना 2022-23 जारी किया है। इसके अनुसार 70 वर्ष से कम आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 6868 रुपए प्रति सदस्य व 70 वर्ष से 79 वर्ष आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 4708 रुपए प्रति सदस्य प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्य को मात्र 100 रुपए राशि के भुगतान पर उक्त मेडिक्लेम योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। सेल प्रबंधन ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्यों के लिए ओपीडी सुविधा के लाभ को बढ़ाते हुए वार्षिक लाभ 16,000 रुपए निर्धारित किया है। इस वर्ष के सेल मेडिक्लेम योजना में कुछ चिकित्सकीय प्रक्रिया के केपिंग (अधिकतम देय राशि) में बढोत्तरी भी की गई है।
पिछले वर्ष के सेल मेडिक्लेम योजना में पंजीकृत सदस्य एसबी कलेक्ट पोर्टल के माध्यम से अपने सदस्यता का नवीनीकरण कर सकते है। सेल-बीएसपी के भूतपूर्व कर्मी जो पिछले वर्ष सदस्यता नहीं लिए है, परन्तु वर्ष 2022-23 में सदस्यता लेना चाहते है, वे निर्धारित प्रीमियम राशि का चालान भरकर आवेदन फार्म को पुराना हेल्थ बिल्डिंग, सेक्टर-5, भिलाई में स्थित कर्मचारी सेवाएं के कार्यालय में जमा कर सकते है। इस योजना में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 है।
सेल मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण
सेल मेडिक्लेम योजना (2022-23) को मैसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 11 जुलाई, 2022 से 10 जुलाई, 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया जा रहा है। 70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम 6868 रुपए है जबकि 70-80 वर्ष के आयु वर्ग के सदस्यों के लिए देय प्रीमियम 4708 रुपए है। 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को 100 रुपये के नामांकन शुल्क के अतिरिक्त नवीनीकरण प्रीमियम के रूप में कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएमएस ने बढ़ाया हाथ, कर्मचारियों का मिल रहा साथ, हो रहा ब्रेनवॉश
जानिए रियायती प्रीमियम के भुगतान के बारे में
पॉलिसी अवधि 2022-23 के दौरान नवीनीकरण और नए नामांकन के अलावा, गैप मामले यानी पूर्व कर्मचारी जो सेल से सेवानिवृत्त होने के बाद कभी भी सेल मेडिक्लेम योजना के तहत नामांकित नहीं हुए हैं और / या वे कर्मचारी जो योग्य पात्र थे और अपनी सदस्यता को नवीनीकृत करने में विफल रहे हैं, वे सेल मेडिक्लेम योजना 2022-23 के तहत प्रदान किए गए कवरेज मानदंड के संदर्भ में ऊपर उल्लिखित उनकी आयु वर्ग के आधार पर रियायती प्रीमियम के भुगतान पर 2022-23 के लिए योजना के तहत नामांकन के लिए भी अनुमति दी जाएगी।
नए नामांकन का प्रो-राटा प्रीमियम
पॉलिसी अवधि 2022-23 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों और उनके जीवनसाथी के लिए नए नामांकन को प्रो-राटा प्रीमियम के भुगतान पर सेल मेडिक्लेम योजना 2022-23 के तहत कवरेज के लिए अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा सेल मेडिक्लेम योजना में नामांकन के मौजूदा नियमों और शर्तों पर पूर्ण प्रीमियम के भुगतान पर इच्छुक पूर्व कर्मचारियों के लिए सुपर टॉप अप की सुविधा है।
ये वेबसाइट है काम की
सेल मेडिक्लेम योजना (2022-23) का विवरण संपर्क वेबसाइट और सेल वेबसाइट (https://www.sail.co.in) और सेल मेडिक्लेम पोर्टल (http://sail.mdindia.com) पर भी उपलब्ध है। गैप मामलों के लिए आवेदन पत्र संपर्क वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सेल मेडिक्लेम योजना के तहत संबंधित संयंत्र/यूनिट में नवीनीकरण और गैप मामलों के नामांकन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2022 है।
