प्लांट से स्कूल तक अर्थतंत्र की बात, सेल कर्मियों को पे-स्ट्रक्चर नहीं बेसिक पर मिलेगा 3% इंक्रीमेंट, बढ़ेगा डीए, पेंशन और सीपीएफ
इंटक पदाधिकारियों ने कहा-ओपन एंडेड पे-स्केल से दिसंबर 2026 तक मिलेगा 3% इंक्रीमेंट। इससे कर्मचारियों को आर्थिक लाभ भी होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारी जनसंवाद कार्यक्रम के तहत भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 पहुंचे। शिक्षकों से जनसंपर्क किया। महासचिव एसके बघेल ने कहा कि ओपन एंडेड पे-स्केल के लिए इंटक यूनियन शुरू से ही प्रयास कर रही थी। अपने वादे के अनुसार अंतिम बेसिक 107900 रुपए दिसंबर 2026 तक सभी कर्मचारियों को 3% इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। इसे जनवरी 2017 से लागू किया जाएगा और सेल के सभी कर्मचारियों को 3% इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा।
पे-स्ट्रक्चर का तीन प्रतिशत ही इंक्रीमेंट मिलता था,जिसकी वजह से पीपी-पर्सनल पे आता था। नए स्ट्रक्चर में वर्तमान बेसिक का तीन प्रतिशत इंक्रीमेंट मिलेगा, जो पहले नहीं मिलता था। इस तरह कर्मचारियों को बेसिक पर 3 फीसद इंक्रीमेंट पूरा मिलेगा। बेसिक बढ़ते ही डीए बढ़ जाएगा। इसके साथ ह पर्क्स की राशि भी बढ़ेगी और बेसिक डीए बढ़ने से सेल पेंशन और सीपीएफ में भी इजाफ हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: अधिकारियों के तर्ज पर सेल कर्मियों को भी चाहिए पर्क्स…
नया बेसिक 1 जनवरी 2017 से फिटमेंट किया जाएगा और नए बेसिक डीए के अंतर की राशि 66 महीने का एरियर भी मिलेगा। एसके बघेल ने कहा कि इंटक यूनियन की कोशिश जारी है कि 19 जुलाई को एनजेसीएस की बैठक में 39 महीने का एरियर एवं नया वेतनमान और अन्य अलाउंस पर निर्णय करवाने का प्रयास करेगी।
उप महासचिव विपिन मिश्रा ने कहा कि 2 साल के मान्यता के कार्यकाल में कोविड-19 के संक्रमण के पश्चात भी इंटक यूनियन श्रमिक हित में बहुत सारे कार्य किए हैं। शिक्षकों ने कहा-इंटक यूनियन का प्रयास हमेशा सकारात्मक रहता है और बहुत से काम जो बंद थे, उसे चालू कराने में इंटक यूनियन का विशेष योगदान रहा। शिक्षकों ने मांग की है कि ग्रेच्युटी सीलिंग प्रबंधन का एक तरफा निर्णय है। इसका विरोध होना चाहिए। बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव एके चक्रवर्ती, वीआरवी रमन एवं ब्रह्म मैया उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: आईएएस टॉपर कार्तिक ने राउरकेला स्टील प्लांट के स्कूली बच्चों को दिए सफलता के मंत्र
इधर-इंटक यूनियन ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत संयंत्र के अंदर इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग एवं ईटीएल विभाग का दौरा किया गया। अतिरिक्त महासचिव संजय साहू ने कर्मचारियों से कहा इंटक यूनियन कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए संघर्षरत है एवं उनके मंथली इंसेंटिव एवं डीआर को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इंटक यूनियन और इस्पात श्रमिक मंच के गठबंधन को कर्मचारियों ने सराहा। इससे यूनियने मजबूत होगी और प्रबंधन से अपनी मांग मनवाने में सहयोग मिलेगा और कर्मचारियों का इस बार के चुनाव में पिछले बार से ज्यादा समर्थन है। जनसंपर्क अभियान में पूरण वर्मा, संजय साहू, पीवी राव, वंश बहादुर सिंह, सीपी वर्मा, शिव शंकर सिंह, एसबी सिंह, अशोक त्रिपाठी, एके सोनी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: कोयला सेक्टर में याराना और स्टील में पास मत आना…ट्रेड यूनियनों का यही फसाना…