बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट की बदल रही सूरत, जल्द दिखेगा खूबसूरत
बोकारो टाउनशिप क्षेत्र में कई नई पहल किए जा रहे हैं। प्लांट के मेन गेट को भी इसी कड़ी में नया लुक दिया जा रहा है। आगामी कुछ महीनों में यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट की सूरत बदली शुरू हो चुकी है। स्थापना काल से अब तक जो गेट की तस्वीर आप देख रहे थे। वह पूरी तरह से नए लुक में नजर आएगी। प्रवेश द्वार को संवारने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। टाइल्स लगाए जा रहे हैं। फॉल सिलिंग से इसकी सुंदरता बढ़ाई जा रही है। गेट के आसपास के एरिया को भी संवारा जाएगा। वहीं, जनसंपर्क विभाग के मुताबिक आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा सेल की स्थापना के गोल्डन जुबली की पृष्ठभूमि में प्लांट और बोकारो टाउनशिप क्षेत्र में कई नई पहल किए जा रहे हैं। प्लांट के मेन गेट को भी इसी कड़ी में नया लुक दिया जा रहा है। आगामी कुछ महीनों में यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

इधर-इस्पात की बढ़ती खपत पर संगोष्ठी
बोकारो स्टील प्लांट में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के आइकोनिक वीक के तहत इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के सभागार में बीएसएल एवं आईईआई, बोकारो शाखा के संयुक्त तत्वावधान में “इस्पात की बढ़ती खपत: ग्रामीण क्षेत्र में स्टील के उपयोग में वृद्धि” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीके तिवारी एवं अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक(सीईडी) शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक (ईसीडी) एवं आईईआई, बोकारो शाखा के अध्यक्ष नवीन प्रकाश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एसआरएम) एके बेहरा, सहायक महाप्रबंधक (ईसीडी) नितेश रंजन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान एके बेहरा ने सीएमओ द्वारा अपनाई जा रही वर्तमान मार्केटिंग प्रैक्टिसेज पर तथा नितेश रंजन ने भारत में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्टील की खपत बढ़ाने और सेल के बिजनेस मॉडल द्वारा स्टील के उपयोग में वृद्धि करने के तरीकों पर पेपर प्रस्तुत किया। आरम्भ में नवीन प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस्पात उद्योगों को आगे आकर अपने मिक्स प्रोडक्ट को बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनानी होगी, जो आमतौर पर गांवों में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जा सके। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शालिग्राम सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (परचेज) तनु प्रिया ने किया।