राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों और बच्चों ने भारत की बेटी, रथयात्रा और अंग्रेजों के खिलाफ शहीद वीर बिरसा मुंडा के संघर्षों की दिखाई झलक

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। इस्पात मंत्रालय के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए सेल-राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में मनाया जाने वाला आइकोनिक सप्ताह समारोह सिविक सेंटर में एक भव्य कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। दीपिका महिला संघति की अध्यक्षा सीमा भौमिक, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके शतपथी, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस. त्रिपाठी और डीएमएस की उपाध्यक्षा सुष्मिता दास विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में कई मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य, विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक और राउरकेला के सांस्कृतिक प्रेमियों ने भाग लिया।

सभा को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी ने देश के उन नेताओं को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने भारत को स्वतंत्र करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। श्री भौमिक ने उत्पादों और सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला के साथ देश के बुनियादी ढांचे और अर्थव्यवस्था के विकास में सेल, आरएसपी के योगदान पर प्रकाश डाला। भारत को दुनिया के सबसे तेजी से विकासशील देशों में से एक के रूप में संदर्भित करते हुए निदेशक प्रभारी ने सभी से भारत को वैश्विक परिदृश्य में एक सुपर पावर बनाने के लिए अपने सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए खुद को पुन: समर्पित करने का आग्रह किया।

प्रारंभ में महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) बीरेंद्र कुल्लू ने सभा का स्वागत किया और आइकोनिक सप्ताह समारोह के उपलक्ष्‍य में आरएसपी द्वारा आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया। ईएमडी विभाग के ज्योति आचार्य द्वारा प्रस्‍तुत श्लोकों के उच्चारण के बीच गणमान्यों द्वारा औपचारिक दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें संयंत्र के कर्मचारियों द्वारा “धरती आबा” नामक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए शहीद वीर बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्ष को दर्शाया गया।

इसके बाद उत्‍साहपूर्ण नृत्य प्रदर्शन जैसे इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 द्वारा “भारत की बेटी”, दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा रथयात्रा के विषय पर ओडिशा नृत्य, दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा ‘डाल खाई’ गीत पर संबलपुरी नृत्य, दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 द्वारा मराठी नृत्य, ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल, सेक्टर-19 द्वारा प्रस्‍तुत भांगड़ा नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह का समापन निदेशक प्रभारी और डीएमएस की अध्यक्षा द्वारा नाटक के कलाकारों, नृत्य मंडलियों और विभिन्न अवसरों पर आरएसपी के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करने वाले संचालकों को सम्मानित करने के साथ हुआ। महाप्रबंधक (पीएच, समाज कल्‍याण एवं क्रीड़ा) बीके. राउत ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबंधक (कार्मिक) संगीता एम. सिंदूर एवं सीआरएम के अनिल मल्लिक ने समारोह का संचालन किया।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!