टाउनशिप की सड़कें लगातार रंग रही खून से,डिवाइडर से थम सकते हैं हादसे
पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के संगठन सचिव जोगा राव ने डिवाइडर बनाने की मांग की है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की सड़कें खून से लगातार रंग रही है। आयेदिन हादसे हो रहे हैं। बीएसपी कर्मचारी या उनके परिवार के कोई न कोई सदस्य जख्मी हो रहे हैं। राहगीरों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है। खासतौर से सेक्टर-9 अस्पताल के समीप एक्सीडेंट जोन बन चुका है।
भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी बता रहे हैं कि एमडी बंगला से सेक्टर-9 अस्पताल के मार्ग की सड़क खतरनाक है। एक सड़क सेक्टर-नाइन से हॉस्पिटल सेक्टर की ओर जाती है। यहीं, हुडको की तरफ एक मार्ग निकलता है। नर्सिंग हॉस्टल के बगल से यह मार्ग हुडको की तरफ जाता है। ये दोनों सड़कें दुर्घटना जन्य क्षेत्र बन गई है। यहां पर कई दुर्घटनाएं हुई है।
पूर्व में हुडको निवासी की यही पर दुर्घटना से मौत हो गई थी। बीएसपी के अधिकारी को रायपुर की एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इसी तरह इसी मार्ग पर दो स्थानों पर घटना हुई। दो स्थानों पर कांच के ढेर लगे हुए थे। एक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा खड़ा था।
पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के संगठन सचिव जोगा राव का कहना है कि सड़क पर डिवाइडर बनाने की जरूरत है, ताकि हादसों को रोका जा सके। इन सड़कों को बेहतर इंजीनियरिंग के साथ बनाने की जरूरत थी। टाउनशिप की चिकनी सड़कें तेज रफ्तार को आमंत्रित करती है। इसलिए अक्सर गाड़ियां आमने-सामने हो जाती है। इससे बचने के लिए डिवाइडर जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए।