Suchnaji

BSP कर्मचारियों की बलि लेकर सुधरेगी व्यवस्था, मेन गेट पर CISF का कब्जा न हटने से इंटक भी भड़का, OPD का बदलें टाइम

BSP कर्मचारियों की बलि लेकर सुधरेगी व्यवस्था, मेन गेट पर CISF का कब्जा न हटने से इंटक भी भड़का, OPD का बदलें टाइम
  • इंटक अपेक्स कमेटी की बैठक। मेन गेट की सभी गैलरी खोलने एवं ओपीडी का टाइम बदलने की उठी मांग। पदाधिकारियों ने जताया आक्रोश।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में बायोमेट्रिक (Biometric) के कारण कर्मचारियों को हो रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में मेन गेट की दो गैलरी सीआईएसएफ (CISF) द्वारा परमानेंट बंद किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) का ओपीडी टाइम (OPD Time) बदलने की मांग उठी। पदाधिकारियों ने बिना किसी लिखित आदेश के टाइम ऑफिस का काम पर्सनल विभाग को सौंपने से उत्पन्न हुई स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कोमल प्रसाद, रजिस्ट्रार तलब, सुनिल रामटेके का खिला चेहरा

बदला जाए ओपीडी का टाइम

बैठक में उपाध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस (Biometric Attendance) के कारण जनरल शिफ्ट (General Shift) में काम करने वाले कर्मचारियों को अपना एवं परिवार के सदस्यों का सेक्टर 9 हॉस्पिटल के ओपीडी में इलाज कराना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि वर्तमान में ओपीडी टाइम शाम 4:00 बजे से 6:30 बजे तक है।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

जनरल शिफ्ट के कर्मचारियों को अपने घर पहुंचने में ही 6:15 से 6:30 तक हो जाता है। उन्होंने कहा कि ओपीडी के टाइम को बदलकर शाम 5:30 बजे से 8:00 तक किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: मौत के बाद मजदूर के अंगों को निकाला ESIC सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने, बची 3 की जान, गुर्दा निकालकर…

मेन गेट की दो गैलरी से सीआईएसफ का कब्जा हटाया जाए

उप महासचिव शिव शंकर सिंह ने कहा कि मेन गेट की दो गैलरी पर सीआईएसफ द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिसके कारण मेन गेट पर बहुत अधिक जाम लग जाता है। कर्मचारियों को ड्यूटी जाने में देर होती है। हड़बड़ी में कर्मचारी एक दूसरे पर गिर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

प्रबंधन जल्द से जल्द इस गैलरी पर से कब्जा हटवाए। अन्यथा कभी भी कर्मियों का आक्रोश फूट सकता है। उन्होंने कहा कि मेन गेट की स्कूटर एवं साइकिल गैलरी के पास पानी भरा रहता है, जिसके कारण कर्मचारियों को फिसलने का डर बना रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: फरियाद लेकर पहुंचीं बहनों ने सीएम विष्णु देव साय को बांधी राखी, अनुकंपा नियुक्ति के रूप में रक्षाबंधन का तोहफा…

छुट्टियों की असमानता दूर करे प्रबंधन

वरिष्ठ सचिव राजकुमार ने कहा कि जनरल शिफ्ट में ड्यूटी आते समय भीड़ को देखते हुए मेन गेट के एग्जिट गेट को चार पहिया वाहनों के जाने के लिए खोला जाए, ताकि इस्पात भवन चौक पर लगने वाले जाम से बचा जा सके। उन्होंने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच छुट्टी में बहुत अधिक असमानता होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों की छुट्टियों में समानता होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन

क्या प्रबंधन कर्मचारियों की बलि चढ़ाना चाहता है

सहायक कोषाध्यक्ष जीआर सुमन ने कहा कि प्रबंधन को बार-बार बोलने के बाद भी बोरिया गेट एवं मेन गेट के पास ट्रकों की पार्किंग को हटा नहीं रहा है। ऐसा लगता है कि प्रबंधन बलि प्रथा में विश्वास रखता है। वह कर्मचारियों की बलि चढ़ा कर ही व्यवस्था में सुधार करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

बिना लिखित आदेश टाइम ऑफिस का काम पर्सनल विभाग को सौंपा

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि ने कहा कि प्रबंधन बिना किसी लिखित आदेश के टाइम ऑफिस का काम पर्सनल विभाग को सौंप दिया है। कर्मचारी अटेंडेंस एवं छुट्टियों की समस्याओं को लेकर टाइम ऑफिस आ रहे हैं। टाइम ऑफिस के कर्मचारी उन्हें पर्सनल ऑफिस भेज रहे हैं। पर्सनल विभाग के कर्मचारी भी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनके लिए यह नया काम होने के कारण कई चीज समझ में नहीं आ रहा है। प्रबंधन की हठधर्मिता के कारण पूरे प्लांट के कर्मचारी परेशान है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव

हड़बड़ी में लागू किए गए बायोमेट्रिक का दुष्परिणाम

महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि यदि बायोमेट्रिक लागू करने की प्रबंधन की कोई मजबूरी या दबाव था, तो पहले यूनियन से चर्चा कर लेनी चाहिए थी। कर्मचारियों को हो रही परेशानी प्रबंधन द्वारा हड़बड़ी में लागू किए गए बायोमेट्रिक सिस्टम का दुष्परिणाम है।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल

2015 में जब इस्पात भवन (Ispat Building) में बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) लागू हुआ तो लगभग 3 महीने तक इसे ट्रायल पर चलाया गया। इस दौरान उत्पन्न समस्याओं को दूर कर लिया गया। इसके बाद ही उसे नियमित अटेंडेंस के रूप में लागू किया गया। यूनियन प्रबंधन से अभी भी मांग कर रही है कि वह इस व्यवस्था को 3 महीने तक ट्रायल पर रखे एवं इस बीच कर्मचारियों को पूर्व की भांति अटेंडेंस दे। साथ ही संयंत्र के भीतर कैंटीन, रेस्ट रूम एवं टॉयलेट की व्यवस्था को बेहतर बनाए। सड़कों का मेंटेनेंस कराए। उन्होंने कहा कि प्रबंधन मेन गेट की सभी गैलरी को कर्मचारियों के लिए चालू करे। वंश बहादुर सिंह ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ओपीडी का टाइम बदलने के लिए हम जल्द प्रबंधन से चर्चा करेंगे। प्रबंधन यदि यूनियन की इन मांगों एवं सुझाओ पर अमल नहीं करता है तो उसे जल्द कर्मचारियों का रौद्र रूप देखने को मिलेगा। बेहतर यही होगा कि प्रबंधन समय रहते यूनियन से चर्चा कर सुचारू व्यवस्था बनाए।

ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान

यूनियन की बैठक में ये पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, एस रवि, रमेश कुमार तिवारी, राजाराम पांडेय, शिव शंकर सिंह, पीके विश्वास, राजकुमार, जीके अग्रवाल, ज्ञानेंद्र पांडेय, के रमन मूर्ति, जीआर सुमन, जितेंद्र कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2024-25: अब 18 अगस्त तक नवीनीकरण, बढ़ी तारीख

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117