बीएसपी कर्मचारी के आवास का गेट और स्पोर्ट्स एकेडमी की रेलिंग काट ले गए चोर, चोरी का माल बोलेरो से पार
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। चोरी का सामान पार करने के लिए चार पहिया वाहन इस्तेमाल किए जा रहे हैं। बीएसपी के आवास और स्पोर्ट्स एकेडमी को निशाना बनाया गया है। सेक्टर-6 के सड़क नंबर-67 ब्लॉक-3 A का गेट चोर काट ले गए। परिवार के सदस्य सुबह उठे तो देखे वहां गेट गायब था। बाहरी गेट को चोट काट कर ले गए हैं।
इसी तरह सेक्टर-4 स्पोर्ट्स एकेडमी को चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाया है। दो माह पूर्व यहां के रोलर सहित कई सामान पार होने की घटना हुई थी। सोमवार देर रात एक बार फिर चोरी की वारदात हुई, लेकिन चोरों का राज खुल गया। बीएसपी कर्मचारियों का कहना है कि एक बेलोरो पर रेलिंग को लोड किया जा रहा था। कुछ लोड भी हो चुका था, तभी गार्ड की नजर बोलेरो पर लोड हो रहे चोरी के सामान पर पड़ी। शोर करना शुरू किया। यह देख चोर वहां से गाड़ी लेकर भाग गए।
बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व इसी स्थान से रोलर का लोहा और बेंच तक चोर उठा ले गए थे। मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के अतिरिक्त महासचिव संजय साहू का कहना है कि टाउनशिप में लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस पर सवाल उठा दिया है। लगातार टाउनशिप में चोरी हो रही है। चोर रेलिंग काटकर ले जा रहे हैं। पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।