बोकारो स्टील प्लांट के गैस सप्लाई लाइन की दुश्वारी अब दूर, उत्पादन होगा भरपूर
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतों का समाधान कर लिया गया है। आक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से कार्य करने लगी है। इसमें आयेदिन ब्रेक डाउन की वजह से उत्पादन पर असर पड़ रहा था। प्रबंधन काफी तनाव के दौर से गुजर रहा था, जिसे अब राहत मिली है। बीएसएल के गैप उपयोगिताएं विभाग में ओसीटी-4 का उद्घाटन किया गया।
बोकारो इस्पात संयंत्र के गैस उपयोगिताएं विभाग में मॉडिफिकेशन के उपरान्त एक्साईटेशन सिस्टम ऑफ़ रशियन कंप्रेसर ऑफ़ आक्सीजन सर्विस का उद्घाटन अधिशासी देशक(संकार्य) संजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(विद्युत) वेद प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक(उपयोगिताएं) शरद गुप्ता, महाप्रबंधक (गैस उपयोगिताएं) एसएस सिन्हा, महाप्रबंधक (गैस उपयोगिताएं) अरुण चौहान, महाप्रबंधक (गैस उपयोगिताएं) संजय गुप्ता, महाप्रबंधक (गैस उपयोगिताएं) राजीव सिंह, महाप्रबंधक(ईटीएल) बसंत केशव, वरीय प्रबंधक (ईटीएल) मंतोष कुमार, गैस उपयोगिताएं तथा ईटीएल विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
विगत कुछ दिनों से कार्य के दौरान एक्साईटेशन सिस्टम ऑफ़ रशियन कंप्रेसर ऑफ़ आक्सीजन सर्विस में एब्नार्मल ट्रिपिंग हो रही थी, जिसके कारण आक्सीजन सप्लाई में परेशानी हो रही थी। एब्नार्मल ट्रिपिंग की समस्या को दूर करने के लिए गैस उपयोगिताएं विभाग के कर्मियों ने एक टीम का गठन कर अपने आंतरिक संसाधनों से तथा ईटीएल विभाग की मदद से एब्नार्मल ट्रिपिंग की समस्या को दूर किया। इसके फलस्वरूप अब आक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से हो रही है। उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्य को तय समय में पूरा करने पर कार्मिकों का हौसला बढ़ाया। बेहतर व्यवस्था को बनाए रखने पर भी मंथन किया गया ताकि आगे की किसी तरह की दुश्वारी न हो।