Suchnaji

भिलाई टाउनशिप में ठेला माफिया सक्रिय, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने छेड़ा अभियान

भिलाई टाउनशिप में ठेला माफिया सक्रिय, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने छेड़ा अभियान
  • रिसाली सेक्टर में अवैध कब्जेधारी से चार आवास खाली करवाया गया तथा रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की जमीन पर कब्जा करने वालों का मनोबल तोड़ने का अभियान जारी है। जमीन, मकान के बाद अब ठेला माफिया सक्रिय हो गए हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : BSP Summer Sports Training Camp 2024: 25 खेल की बारीकी यहां सीखिए फ्री में, भेजिए बच्चों को

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध ठेलो के विरुद्ध दो दिनों का विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए छह ठेलो को सेक्टर-8, सेक्टर-9 तथा सिविक सेंटर से जब्त किया।

टाउनशिप में ठेला माफिया सक्रिय हैं। इन ठेला माफियाओं द्वारा टाउनशिप के विभिन्न सड़क के किनारे तथा बाजारों, चौक चौराहों में अवैध रूप से ठेले रखकर किराया पर चलाया जाता है। इन ठेले की वजह से सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : IISCO Officers Premier League: 110 SAIL अधिकारी नीलाम, 38 को छोड़ 72 खिलाड़ी बिके, टीम के मालिक ED-CGM, पढ़िए शेड्यूल

ठेला माफियाओं द्वारा अवैध व्यापार किया जाता है। इस वर्ष अब तक ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाकर सौ से अधिक ठेलो को जब्त किया गया। किंतु राजनैतिक दवाब की वजह से छोड़ना पड़ता है। सेक्टर-8 steel club चौक से दोनों तरफ ठेले को हटाकर प्लांटेशन तथा फेंसिंग किया गया है, ताकि सड़क दुर्घटना ना हो। इंफोर्समेंट विभाग इन अवैध रूप से ठेले लगाने वालों तथा ठेला माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रखेगा। इस सप्ताह रिसाली सेक्टर में अवैध कब्जेधारी से चार आवास खाली करवाया गया तथा रखरखाव कार्यालय को सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम