Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट के इन कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

भिलाई स्टील प्लांट के इन कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड
  • गैर संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai STeel Plant Management) द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी, प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, उनको प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : रामविलास पासवान की देन है SAIL में Gold और AWA का पैसा, पढ़िए बैकग्राउंड

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी क्रम में माह अक्टूबर 2023, नवम्बर 2023 एवं दिसम्बर 2023 के लिए वित्त एवं लेखा विभाग से प्रभा कबीर (वरिष्ठ निजी सचिव) एवं विल्सन लामेच (कनिष्ठ स्टाफ सहायक-वित्त), सामग्री प्रबंधन से राधेश्याम यादव (कनिष्ठ स्टोर कीपर) एवं अर्जुन दास वैष्णव (हेड स्टोर कीपर), नगर सेवाएं विभाग से सुरेश कुमार गोईर (चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन), सतीश (चार्जमैन कम वरिष्ठ तकनीशियन), अनूप शिवाप्पा (मास्टर तकनीशियन), वाय उमाशंकर, (ड्राफ्ट्समैन) एवं शंकरलाल अग्रवाल, (वरिष्ठ तकनीशियन) को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: एरियर HRA, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर SAIL NJCS की बैठक 20 से 25 फरवरी के बीच

इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) डीएन करन, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जितेन्द्र यादव सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर एवं महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) एसके सोनी द्वारा कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह इस्पात भवन स्थित सभागार में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट 2024: सीएम विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला पिटारा, पढ़िए किसे-क्या मिला

इस पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान स्वरूप प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक की पत्नी के लिए प्रशंसा पत्र, मिठाई पैकेट प्रदान किया जाता है। साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट 2024: इतिहास में पहली बार पेश होगा पेपरलेस डिजिटल बजट

इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एन आशा, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-हॉर्टीक्लचर) डाक्टर एनके जैन, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डीसी सिंह,  सहायक महाप्रबंधक (भण्डार) किशोर कुमार झा, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) सरोज झा, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य) नरेन्द्र इंगले, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-नगर सेवाएं) जीएमवी पद्मिनी कुमार, उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) भारती राठौर भी मौजूद थीं।

ये खबर भी पढ़ें : रामविलास पासवान की देन है SAIL में Gold और AWA का पैसा, पढ़िए बैकग्राउंड