भिलाई को वापस दिलाएंगे उसकी खोई पहचान, ये हमारी गारंटी: प्रेमप्रकाश

  • जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा-भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ। भिलाई की बेहतरी के लिए काम होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भाजपा सरकार (BJP Govt) बनते ही भिलाई के खुले मैदानों के ओपन बार मुक्त होंगे, सबको उनका हक मिलेगा और शहर एक बार फिर से खुशहाल होगा, ये प्रेमप्रकाश की गारंटी है।

ये खबर भी पढ़ें : Financial Year 2023-24 Result: SAIL का वादा है 2 हजार करोड़ प्रॉफिट पर देंगे 600 करोड़ एरियर मद में…

उक्त बातें आज अपने जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय (BJP candidate Premprakash Pandey) ने कही। भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत आज श्री पाण्डेय टाउनशिप के सेक्टर -5, सेक्टर 8 एवं खुर्सीपार पहुंचे।

ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव बोले-पहले जनता विधायक के घर जाती थी, अब विधायक जनता के घर जाता है, इंटक नेताओं का मिला साथ

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल झूठ फैलाने का काम करती है, वो लोगों से आज भी यही झूठ कह रही है कि घर-घर पानी उसने पहुंचाया लेकिन पूरा भिलाई जानता है कि भाजपा सरकार में हम शिवनाथ से भिलाई तक पानी लाए। कांग्रेस ने केवल गली-गली शराब पहुंचाई है और अब लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  पांडेयजी के लिए रिंकिया के पापा ने किया रोड शो

पिछले 5 वर्षों की भिलाई की बदहाली देखने के बाद अब भिलाई ने मन बना लिया है कि कांग्रेस सरकार को बदलना है और भिलाई में भी भाजपा को जिताना है। महिलाओं ने यह प्रण ले लिया है कि गली-गली बिकने वाली शराब से अब छुटकारा चाहिए। अब कोई मलकीत अपने परिवार को छोड़कर नहीं जाए, इसलिए हमें कमल खिलाना है। भिलाई को फिर से आगे बढ़ाना है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: 4 करोड़ में टिकट सौदेबाजी का कथित ऑडियो आया सामने, कांग्रेस ने महापौर को किया पार्टी से बाहर

श्री पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी ने गारंटी दी है कि हम छत्तीसगढ़ को फिर से संवारेंगे और प्रेमप्रकाश ये गारंटी देता है भिलाई को फिर से उसकी खोई पहचान वापस दिलाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News : सुपेला, पावर हाउस, इंदिरा मार्केट, सिविक सेंटर, आकाशगंगा मार्केट जा रहे हैं तो यहां पार्क करें गाड़ी, नहीं तो बड़े बुरे फसेंगे

कांग्रेस ने केवल लोगों से झूठे वादे किए, लेकिन हम बीएसपी की जमीन के अतिरिक्त सभी को पट्टा दिलायेंगे। इंग्लिश मीडियम स्कूल में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी किया जाएगा और सभी कक्षाओं में सेक्शन बढ़ाए जाएंगे। गरीबों को उनके हक का राशन दिलाया जाएगा, इसकी गारंटी हमारी है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कॉपर क्वायल चोरी केस: 32 लाख की चोरी पर पहुंची पुलिस, सर्च ऑपरेशन में CISF को मिला 8 लाख का क्वायल