SAIL के इतिहास में सबसे ज्यादा PRP अबकी बार देखा अफसरों ने, 790 करोड़ आया खाते में

  • पीआरपी की आखिरी किश्त खाते में आते ही अधिकारियों का चेहरा खिल उठा।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited – SAIL)के अधिकारियों के लिए बुधवार का दिन बहुत ही खास रहा। एक ही दिन खाते में दो-दो मोटी रकम आई। पहली सैलरी और दूसरी पीआरपी।

AITUC Foundation Day: 103 साल के संघर्षों को बोकारो में किया याद, पढ़िए क्या रहा खास

सेल के इतिहास में पहली बार अफसरों ने सर्वाधिक पीआरपी की रकम देखी है। तीन टुकड़े में पीआरपी की रकम आई। लेकिन, अब पूरी हो चुकी है। सेल के अफसरों में 790 करोड़ रुपए पीआरपी के मद में बंटा है। पीआरपी की आखिरी किश्त खाते में आते ही अधिकारियों का चेहरा खिल उठा।

Big Breaking News: बुधवार को SAIL अधिकारियों के खाते में सैलरी संग अधिकतम 7 लाख तक आ रही PRP

करवा चौथ के दिन पीआरपी

घर-परिवार में जश्न का माहौल है। करवा चौथ के दिन पीआरपी का भुगतान होने से घरों में खुशियां भी दोहरी हो चुकी है।

एक अधिकारी को यह दुख है कि करवा चौथ की वजह से वह जाम नहीं टकरा पाएंगे, क्योंकि पत्नी जी व्रत रखे हुए हैं। आज घर पर ही रहना है। पीआरपी का जश्न घर पर ही मनेगा।

Bokaro Steel Plant के 7 अधिकारी और 35 कर्मचारी एक साथ रिटायर, इधर-एकता दौड़

तीन किश्त में पीआरपी की रकम मिली

बता दें कि सेल के अफसरों को पीआरपी की पहली किस्त 25 प्रतिशत, दूसरी 35 प्रतिशत और आखिरी 40 प्रतिशत राशि का भुगतान हो गया है। वित्त वर्ष 2021-22 के मद में भुगतान हुआ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की पीआरपी अगले साल मिलेगी।

Bokaro Steel Plant: कब्जेदारों की खैर नहीं, मकान ध्वस्त, अवैध बिजली कनेक्शन पर अब एक्शन

30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद पीआरपी खाते में

30 प्रतिशत टैक्स कटने के बाद पीआरपी खाते में आया है। बताया जा रहा है कि एक सीनियर मैनेजर स्तर के अधिकारी को करीब सवा 3 लाख तक पीआरपी मिला है। जबकि जीएम स्तर के अधिकारियों 10 से 12 लाख तक बना। एक अधिकारी ने यहां तक बोल दिया कि जीवन में कभी इतना पीआरपी नहीं देखा…। सबसे अच्छी बात यह है कि दीपावली से पहले राशि डाल दी गई है। अब ऑनलाइन खरीदी करने में सुविधा होगी।

Exclusive News: भिलाई स्टील प्लांट ने रचा इतिहास, हाईस्पीड ट्रेन के लिए Head Hardened Rails की पहली खेप रवाना

कर्मचारियों के खाते में 23 हजार रुपए आया है बोनस

जबकि कर्मचारियों को बोनस का भुगतान वित्त वर्ष 2022-23 का किया गया है। बोनस की  राशि एनजेसीएस में तय न होने की वजह से प्रबंधन ने कर्मचारियों के खाते में डाल दिया है। 23 हजार रुपए खाते में डाला गया है, जबकि पिछले साल साढ़े 40 हजार रुपए बोनस का भुगतान किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के मर्चेंट मिल और BRM ने रचा नया कीर्तिमान, बधाई देने पहुंचे DIC