सबकुछ सही रहा तो जून में यूनियन चुनाव, 20 दिन की मिलेगी मोहलत
प्रबंधन को दुश्मन साबित करने की होड़ मची है ताकि प्रबंधन परस्त होने का ठप्पा न लग सके। इसके लिए पोल-खोल अभियान भी चलाया जा रहा है।
अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bsp) में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव जून में ही होने की उम्मीद है। बीएसपी प्रबंधन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। डिप्टी सीएलसी रायपुर द्वारा पिछले सप्ताह सीएलसी-सेंट्रल को चुनाव के लिए अनुमति पत्र भेजा गया है, जिसका जवाब इसी सप्ताह आने वाला है। सबकुछ सही रहा तो सोमवार से पहले जवाब आते ही इसी माह के अंतिम सप्ताह में चुनाव कराया जाएगा। ट्रेड यूनियनों को 20 दिन की मोहलत दी जाएगी ताकि वे चुनाव प्रचार कर सकें।
डिप्टी सीएलसी रायपुर कार्यालय के मुताबिक चुनावी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी कर लिया जाएगा। फिलहाल, दिल्ली से आने वाले अनुमति पत्र का इंतजार किया ज रहा है। सोमवार तक जवाब आने की उम्मीद है। इसके फौरन बाद सभी ट्रेड यूनियनों की बैठक बुलाई जाएगी और तारीख घोषित कर दी जाएगी।
इधर-भिलाई स्टील प्लांट का कहना है कि जून में ही चुनाव कराने की पूरी तैयारी है। अगर, कुछ देरी हुई तो जुलाई प्रथम सप्ताह तक चुनाव हो जाएगा। चुनाव प्रचार के लिए यूनियनों को 20 दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद मतदान होगा। दिल्ली से चिट्ठी आने के तीन सप्ताह के भीतर ही चुनाव करा लिया जाएगा। डिप्टी सीएलसी भिलाई निवास में बैठक लेंगे। आचार संहित लागू करने की घोषणा की जाएगी।
इधर-ट्रेड यूनियनों ने संयंत्र, टाउनशिप और अस्पताल में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। अलग-अलग ग्रुप बनाकर प्रचार किया जा रहा है। पदाधिकारी अपनी-अपनी उपलब्धियां बयां कर रहे हैं। विरोधियों पर जुबानी हमले भी तेज हो चुके हैं। प्रबंधन को दुश्मन साबित करने की होड़ मची है ताकि प्रबंधन परस्त होने का ठप्पा न लग सके। इसके लिए पोल-खोल अभियान भी चलाया जा रहा है।